Karwa Chauth 2025: DDLJ से K3G तक, कैसे Bollywood ने करवाचौथ को बनाया फिल्मी रोमांस का सबसे बड़ा त्योहार
- Ankit Rawat
- 10 Oct 2025 01:37:57 PM
कभी करवाचौथ सिर्फ़ एक पारंपरिक त्योहार हुआ करता था। एक दिन जब विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की दुआ में व्रत रखती थीं, चांद का इंतज़ार करती थीं और छलनी से उसका दीदार करती थीं। लेकिन वक्त बदला और बॉलीवुड ने इस परंपरा को फिल्मी जादू में बदल दिया। आज करवाचौथ सिर्फ़ एक पूजा नहीं, बल्कि “बॉलीवुड-स्टाइल रोमांस” का सबसे बड़ा दिन बन चुका है । जिसमें हैं डिजाइनर लहंगे, मेकअप, इंस्टा रील्स और वो ‘चलनी वाला शॉट’, जो हर साल सोशल मीडिया पर छा जाता है।
DDLJ ने करवाचौथ को बनाया “सपनों वाला व्रत”
बात 90 के दशक की है जब ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने करवाचौथ को हमेशा के लिए बदल दिया। सिमरन यानी काजोल, राज यानी शाहरुख खान के लिए व्रत रखती हैं और फिर बेहोश होने का नाटक कर उनकी बाहों में गिर जाती हैं। वो पल सिर्फ़ फिल्म नहीं, एक फीलिंग बन गया। लड़कियों को लगा प्यार ऐसा ही होना चाहिए, जिसमें चांद भी साइड रोल में हो और हीरो बस एक नजर में सब कह दे। DDLJ के बाद करवाचौथ सिर्फ़ पति-पत्नी का रिश्ता नहीं रहा, बल्कि सच्चे प्यार की फिल्मी कसौटी बन गया।
K3G ने करवा चौथ को बना दिया रेड कार्पेट इवेंट
‘कभी खुशी कभी गम’ तक आते-आते करवाचौथ पूरी तरह से ग्लैमरस हो चुका था। काजोल मनीष मल्होत्रा की साड़ी में सजी थीं, करीना कपूर अपने “पू” अंदाज़ में ऋतिक रोशन के लिए व्रत रख रही थीं और पूरा परिवार इमोशन, म्यूजिक और ठुमकों से भरा हुआ था। वो एक सीक्वेंस ही काफी था करवाचौथ को “फैशन और फीलिंग” का त्योहार बनाने के लिए। अब तो हर साल ये दिन इंस्टाग्राम और रील्स पर बॉलीवुड मूवमेंट जैसा लगता है।
टीवी सीरियल्स ने हर घर में पहुंचाया “चांद वाला रोमांस”
बॉलीवुड के बाद टीवी सीरियल्स ने करवाचौथ को घर-घर तक पहुंचा दिया। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शो में करवाचौथ स्पेशल एपिसोड जरूरी हो गया। नतीजा ये हुआ कि टीआरपी उस दिन व्रत के बाद तेजी से बढ़ जाती थी। नाटकीय सीक्वेंस, छलनी में देखा गया चेहरा, बैकग्राउंड म्यूजिक सब कुछ फिल्मी हो गया।
जब चांद बना प्यार का ब्रांड
धीरे-धीरे ये परंपरा सोशल मीडिया की दुनिया में भी ट्रेंड बन गई। हर साल करवाचौथ पर #CoupleGoals और #KarwaChauthVibes ट्रेंड करते हैं। अब तो गिफ्ट गाइड, मेकअप ट्यूटोरियल, व्रत रेसिपी और ‘फर्स्ट करवाचौथ’ रील्स भी वायरल हो जाती हैं। चांद जो कभी पूजा का हिस्सा था अब रोमांस का पोस्टर बन गया है।
करवाचौथ की नई परिभाषा
सच कहा जाए तो करवाचौथ का असली मतलब था पत्नी का अपने पति के लिए उपवास रखना। लेकिन बॉलीवुड और सोशल मीडिया ने इसकी परिभाषा ही बदल दी। अब पति भी पत्नियों के लिए व्रत रखते हैं, कपल्स साथ में पूजा करते हैं और इसे “प्यार का त्योहार” मानते हैं। ये बदलाव बताता है कि परंपरा को तोड़कर भी उसे नया अर्थ दिया जा सकता है।
क्योंकि हम सब थोड़े फिल्मी हैं…
हर साल जब “चांद छुपा बादल में” बजता है, हम सब उस फिल्मी पल की चाहत में डूब जाते हैं। जब चांद के नीचे, छलनी के उस पार, कोई हमें पानी का एक घूंट देता है स्लो मोशन में, मुस्कुराते हुए और ये सब इसलिए क्योंकि हम सब के अंदर थोड़ा सा शाहरुख, थोड़ा सा राज और बहुत सारा बॉलीवुड बसा हुआ है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



