Bigg Boss 19: अशनूर कौर के साथ क्या हुआ? वीकेंड का वार देखकर रो पड़ीं एक्ट्रेस की मां
- Shubhangi Pandey
- 13 Oct 2025 12:48:53 PM
बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार एपिसोड इस हफ्ते काफी सुर्खियों में रहा। शो की कंटेस्टेंट अशनूर कौर को सलमान खान ने मंच पर डांट लगाई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स और सलमान पर पक्षपात के आरोप लगाए। अब अशनूर के माता-पिता गुरमीत सिंह और अवनीत कौर ने खुलकर अपना पक्ष रखा है। दोनों ने बताया कि उस एपिसोड ने उन्हें इतना भावुक कर दिया कि वो उस रात सो ही नहीं सके।
“हमें गर्व है कि हमारी बेटी पर”
अशनूर के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है क्योंकि उसने हर स्थिति में खुद को गरिमा और सम्मान के साथ संभाला। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा उसे सिखाया है कि चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, सम्मान से पेश आना चाहिए। वो अपने बड़ों की इज्जत करती है, सीमाएं जानती है और किसी के साथ बदतमीजी नहीं करती। यही हमारे संस्कार हैं और वही उसके अंदर झलकते हैं।”
उन्होंने ये भी जोड़ा कि उन्होंने वीकेंड का वार एपिसोड बहुत मुश्किल से देखा क्योंकि वो बेहद दर्दनाक था। उन्होंने कहा, “हम समझते हैं कि शो में क्रिएटिविटी और ड्रामा ज़रूरी होता है, लेकिन अशनूर के साथ जो टोन और तरीका अपनाया गया, उसे थोड़ा और संवेदनशील बनाया जा सकता था” ।
“अशनूर ने कभी बिग बॉस नहीं देखा था”
अशनूर की मां अवनीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी को बिग बॉस के फॉर्मेट की ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, “सच बताऊं तो अशनूर ने पहले कभी बिग बॉस नहीं देखा। मैं कभी-कभी देखती थी, लेकिन वो और उसके पापा नहीं देखते थे। उसे नहीं पता था कि कन्फेशन रूम कब और क्यों बुलाया जाता है।”
मां ने बताया कि जब एपिसोड में 'सुरसुरी' वाली बात उठी और कुनिका जी ने कहा कि बॉडी लैंग्वेज को गलत समझा जा सकता है, तब बसीर ने उसे सलाह दी कि अगर उसे लगे कि उसके साथ गलत हो रहा है तो कन्फेशन रूम में जाकर बात करे। अशनूर ने वही किया और बड़ी समझदारी से अपना पक्ष रखा।
“हमने देखा, वो अब बच्ची नहीं रही”
अवनीत ने आगे कहा, “मैंने अशनूर को हमेशा गाइड किया है। इंडस्ट्री में उसे 15 साल हो चुके हैं और मैं हर कदम पर उसके साथ रही हूं। लेकिन इस बार उसने दिखा दिया कि वो अब कितनी मैच्योर हो चुकी है। उसने बिना किसी ड्रामा के स्थिति को संभाला और हमें बहुत गर्व महसूस कराया।”
वो आगे कहती हैं, “जब हमने वो एपिसोड देखा तो मेरी आंखों से आंसू निकल आए। उस रात हम में से कोई सो नहीं सका। पर अगले दिन जब हमने सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार देखा, तो लगा कि हमारे संस्कार बेकार नहीं गए। लोग उसकी सच्चाई को पहचान गए हैं।”
फैन्स का मिला साथ
वीकेंड का वार के बाद अशनूर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त सपोर्ट देखने को मिला। कई दर्शकों ने लिखा कि शो में उसके साथ सख्ती की गई, जबकि वो बहुत डीसेंट तरीके से अपना पक्ष रखती दिखी। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #WeStandWithAshnoor ट्रेंड करने लगा।
अशनूर के पिता बोले, “दर्शकों की प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया कि उन्होंने सच देखा और समझा। अब हमें किसी स्पष्टीकरण की ज़रूरत नहीं।”
आलोचना के बीच चमकी गरिमा
बिग बॉस के घर में चाहे कितना भी ड्रामा क्यों न हो, अशनूर ने अपनी इमेज को वैसा ही बनाए रखा, जैसी वो बाहर है — सधी हुई, समझदार और शालीन। यही वजह है कि अब लोग न सिर्फ उसे एक कंटेस्टेंट के रूप में, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग इंसान के रूप में देख रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



