Bigg Boss में Salman Khan पर क्यों लगते हैं पक्षपात के आरोप, जानिए एक क्लिक में
- Ankit Rawat
- 14 Oct 2025 06:40:04 PM
रियालिटी शो बिग बॉस का हर सीजन अपने आप में खास होता है। ये शो जितना दर्शकों के बीच अपने कंटेंट को लेकर फेमस है, उतना ही इसमें होने वाले ड्रामों और कॉट्रोवर्सी के लिए भी जाना जाता है। इस शो में हर दिन कोई न कोई ऐसा बखेड़ा खड़ा हो जाती है घरवालों के बीच जो किसी न किसी विवाद को हवा जरूर देता है। इस शो का वैसे तो हर एपिसोड कॉन्ट्रोवर्सियल होता है जो टीआरपी को बूस्ट करता है। खास तौर पर हर हफ्ते दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड का वार का भी क्या कहने। ये शो में जबरदस्त तड़का लगाते हैं। सलमान कंटेस्टेंट को समझाते हैं तो कभी कभी गुस्सा करते भी दिखते हैं।
लेकिन कभी कभी उनकी यही बातचीत दर्शकों को इरिटेट कर जाती है। यहां ये भी कहा जा सकता है कि कभी-कभी घरवालों से सलमान खान की जो बातचीत होती है उसको लेकर कभी कभी उनके पर किसी खास कंटेस्टेंट को लेकर बायस्ड होने का भी आरोप लगता है। हर सीजन में सोशल मीडिया पर सवाल उठते हैं कि क्या सलमान किसी खास कंटेस्टेंट को लेकर बायस्ड हैं जैसे इस बार कहा जा रहा है कि सलमान अमाल मलिक को लेकर बायस्ड हैं । आखिर ऐसा क्यों है और इसमें कितनी सच्चाई है। आइए जानते हैं-
लेकिन कभी कभी उनकी यही बातचीत दर्शकों को इरिटेट कर जाती है। यहां ये भी कहा जा सकता है कि कभी-कभी घरवालों से सलमान खान की जो बातचीत होती है उसको लेकर कभी कभी उनके पर किसी खास कंटेस्टेंट को लेकर बायस्ड होने का भी आरोप लगता है। हर सीजन में सोशल मीडिया पर सवाल उठते हैं कि क्या सलमान किसी खास कंटेस्टेंट को लेकर बायस्ड हैं जैसे इस बार कहा जा रहा है कि सलमान अमाल मलिक को लेकर बायस्ड हैं । आखिर ऐसा क्यों है और इसमें कितनी सच्चाई है। आइए जानते हैं-
सलमान को लेकर क्यों उठे सवाल ?
बिग बॉस सीरीज से सलमान 2010 में जुड़े और तबसे लेकर अब तक वो इस शो का हिस्सा हैं। शो में सलमान घरवालों से सीधे बात करते हैं। कुछ घरवालों को सलमान वीकेंड के वार में समझाते हैं तो कुछ को एप्रीशिएट करते हैं वहीं कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं। वहीं कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी होते हैं जिनको सलमान फटकार लगाते भी नजर आते हैं। सलमान का ये अंदाज जहां कुछ दर्शकों को जहां पसंद आता है वहीं ट्रोलर्स उनको बायस्ड भी बताते हैं।
बता दें कि सीजन 19 में जहां सलमान पर सिंगर और कंपोजर अरमान मलिक को लेकर बायस्ड होने के आरोप लगे तो वहीं सीजन 13 में वो बार बार एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को बचाते देखे गए।
ट्रोलर्स ने सलमान को भी नहीं छोड़ा
हर सीजन में कोई न कोई घरवाला ऐसा होता है जिसका फेवर सलमान खान करते नजर आते हैं। ऐसे मौकों को लेकर ट्रोलर्स भी उनको सोशल मीडिया पर घेरे बिना नहीं रहते । सोशल मीडिया पर सलमान खान को बायस्ड बताते हुए कई सारे हैश टैग्स भी चलाए जाते हैं जैसे- #BiasedHost और #UnfairSalman। अक्सर शो और सलमान को लेकर फैंस ये डिमांड रखने हैं कि वीकेंड का वार में सलमान एकतरफा व्यू न रखें और हर घरवाले को बराबरी से देखें। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि ये सब कुछ पहले से स्क्रिप्टेड होता है। कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि सलमान कभी भी हर एपिसोड नहीं देखते बल्कि उनकी टीम उनको शो के हाईलाइट्स बताती है। वहीं कुछ का ये भी मानना है कि सलमान के अनुसार ही शो की स्क्रिप्ट को तोड़ा मरोड़ा जाता है ताकि सलमान के फेवरेट घर वाले शो में बने रहें।
हालांकि सलमान खान कई बार इस पर खुल कर बोलते दिखे हैं। सलमान ने इस मुद्दे पर पहले भी सफाई दी है उन्होंने कहा है कि वो जो शो में देखते हैं उसी पर रिएक्ट करते हैं। बहरहाल इन दावों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



