जुबीन गर्ग मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, इतने आरोपियों की गिरफ्तारी, खुल सकते हैं बड़े राज़!
- Shubhangi Pandey
- 15 Oct 2025 03:18:22 PM
लोकप्रिय असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में जांच लगातार आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में आज बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि गुवाहाटी की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन पांच आरोपियों में श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा, संदीपन गर्ग, नंदेश्वर बोरा और परेश वैश्य के नाम शामिल हैं। वहीं बाकी के दो आरोपी शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत की पुलिस रिमांड 17 अक्टूबर को खत्म होने वाली है। इसके बाद इन्हें अदालत में पेश किया जाना है। बता दें कि 19 सितंबर को सिंगापुर में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के बाद सभी सातों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने कोर्ट में पेश किए पांच आरोपी
असम पुलिस ने पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया है । एसआईटी प्रमुख और विशेष डीजीपी (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद इन्हें कोर्ट में लाया गया है। गुप्ता ने कहा कि अभी बाकी दो आरोपियों की रिमांड जारी है वो 17 अक्टूबर को खत्म होगी। उन्होंने बताया कि दो गवाहों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं और तीसरा गवाह भी बयान देने के लिए सीआईडी दफ्तर पहुंच सकता है। जांच एजेंसी अब तक 10 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। टीम का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर होगी।
जांच के लिए सिंगापुर भी जाएगी टीम
मामले की जांच अब सिंगापुर तक पहुंच चुकी है। सीआईडी को एक चिट्ठी मिली है जिसमें उनसे उन अधिकारियों के नाम मांगे गए हैं जो सिंगापुर जाकर जांच करेंगे। ये प्रक्रिया इंटरनेशनल जांच में स्टैंडर्ड मानी जाती है। एजेंसी ने बताया कि वो अभी सिंगापुर से औपचारिक जवाब का इंतजार कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभी दोबारा रिमांड की मांग नहीं की जा रही। अगर भविष्य में नए तथ्य सामने आते हैं तो वो अदालत से फिर रिमांड मांग सकते हैं।
सिंगापुर में हुआ था जुबीन गर्ग का निधन
सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में कथित तौर पर स्वीमिंग के दौरान मौत हो गई थी। वो उस वक्त पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर गए थे। जुबीन की मौत ने उनके फैन्स और पूरे असम को झकझोर दिया। हालांकि मामला यहीं नहीं रुका। जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि जुबीन को सिंगापुर में जहर दिया गया था जिससे उनकी मौत हुई। इस आरोप के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और सात लोगों को गिरफ्तार किया।
तीन NRI ने दिए बयान
सीआईडी प्रमुख गुप्ता ने बताया कि तीन NRI भारतीय भी सिंगापुर से भारत आए हैं और उन्होंने एसआईटी के सामने अपने बयान दर्ज कराए। जांच टीम अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट अदालत में सौंपने की तैयारी कर रही है। टीम का मानना है कि इसी रिपोर्ट के बाद कई अहम सवालों के जवाब सामने आ सकते हैं। गुप्ता ने साफ कहा कि जांच में कोई जल्दबाजी नहीं होगी। सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर ही आगे का हर कदम तय होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



