पंकज धीर के निधन के बाद हेमा मालिनी ने कह दी बड़ी बात, अब हर ओर हो रही चर्चा
- Shubhangi Pandey
- 16 Oct 2025 03:28:35 PM
एक्टर पंकज धीर का कल मुंबई में निधन हो गया है। उन्होंने बीआर चोपड़ा के जाने माने टीवी शो महाभारत में कर्ण का किरदार निभाया था। पंकज धीर का निधन कैंसर की वजह से हुए । खबर है कि वो लंबे समय से कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे, लेकिन वो ये जंग हार गए। उनके निधन के बाद तमाम सितारे उनको याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्टर और सांसद हेमा मालिनी ने उनको याद किया है।
एक्स पर किया पोस्ट
हेमा मालिनी ने एक्स पर पंकज धीर की एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया। साथ ही उनको याद करते हुए एक संदेश भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि मैंने अपने बहुत प्यारे दोस्त को खो दिया । उनके निधन से मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं। पंकज जितनेप प्रतिभाशाली एक्टर थे उतने अच्छे इंसान भी थे। महाभारत में उनकी कर्ण की भूमिका ने फैंस का दिल जीता था। हेमा ने लिखा कि पंकज धीर ने कैंसर से एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी लेकिन वो हार गए।
जरूरत के समय हमेशा रहे साथ
उन्होंने आगे लिखा, "मेरे लिए वह हमेशा बहुत हेल्पफुल रहे। मैंने जो भी किया उसमें मुझे इन्होंने बहुत प्रेरित किया और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। मुझे अपनी जिंदगी में उनके समर्थन और उनकी गैरमूजगी की कमी खलेगी। मैं उनकी पत्नी अनीता जी के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, जो उनके जीवन की रोशनी थीं।"
ईशा देओल ने भी श्रद्धांजलि दी
एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी इंस्टाग्राम पर पंकज धीर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "पंकज अंकल के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। एक प्यारे फैमिली फ्रेंड और एक बेहतरीन इंसान, हमेशा खुशियों से भरे रहते थे। आपको, हमारी वो मज़ेदार बातचीत और उसके बाद आपकी हंसी को बहुत याद करेंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले। निकितिन धीर और परिवार के प्रति गहरी संवेदना। ओम शांति।"
रूपा गांगुली ने किया याद
पंकज धीर के निधन की खबर सुनकर रूपा गांगुली ने कहा, "मैं सोच भी नहीं सकती कि वह इस उम्र में हमें छोड़कर चले गए। मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं।"
पंकज धीर का अंतिम संस्कार
बता दें कि पंकज धीर का अंतिम संस्कार बुधवार शाम मुंबई के विले पार्ले में हुआ। सलमान खान, हेमा मालिनी, कुशाल टंडन, मुकेश ऋषि, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम सहित कई हस्तियां श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहीं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



