अगर उन्होंने मेरी बात सुनी होती.... Dimple Kapadia ने Hema Malini से ऐसा क्यों कहा? आप भी हो जाएंगे दंग!
- Ankit Rawat
- 17 Oct 2025 02:31:55 PM
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी पर्दे पर जितनी धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के साथ पसंद की गई उतनी ही राजेश खन्ना के साथ भी की गई। दोनों ने साथ में 13 फिल्मों में काय किया था। लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि हेमा मालिनी राजेश खन्ना को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं। लेकिन दूसरी ओर राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया से उनकी दोस्ती बहुत खास थी। कही इंटरव्यूज में हेमा ने डिंपल को अपनी छोटी बहन भी कहा है। दोनों अपने रिश्तों में उस वक्त संघर्ष कर रही थीं और इसी वजह से वो एक दूसरे के और करीब आ गईं।
वो तुमसे शादी नहीं करेंगे....
राम कमल मुखर्जी ने हेमा मालिकी की जो बायोग्राफी लिखी है उसका नाम "हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल" है। इस किताब में भी हेमा ने डिंपल के बारे में जिक्र किया है। उसमें जिक्र भी है कि एक बार डिंपल ने गुस्से में हेमा से कहा था कि धर्मेंद्र तुमसे शादी नहीं करेंगे।
कैसे गहरी हुई दोनों की दोस्ती
हेमा डिंपल से नौ साल बड़ी थीं। बता दें कि डिंपल जब 16 साल की थी तो उनकी शादी 32 साल के राजेश खन्ना के साथ हुई थी। अपनी बायोग्राफी में हेमा मालिनी ने यहां तक कहा है कि डिंपल उनके लिए छोटी बहन की तरह थीं। डिंपल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, वो एक बच्ची थी जो साड़ी में लिपटी रहती थी। उसके हाथों में ढेरसारी चूड़ियां होती थीं और फिर उसका एक बच्चा हो गया। उन्होंने कहा कि वो अक्सर बाहर बैठ कर स्मोक करतीं और शराब पीतीं। फिर भी मुझे ये गलत नहीं लगा क्योंकि मुझे पता था कि वो किस तनाव से जूझ रही हैं। उन्होंने कहा कि राजेश पूरे दिन की शूटिंग के बाद शाम को अपने दोस्तों के साथ बैठते और देर रात तक शराब पीते। उस वक्त डिंपल के पास कोई साथी नहीं था।
डिंपल ने धर्मेंद्र को लेकर क्या कहा?
जब डिंपल अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहीं थीं तो हेमा मालिनी भी शादीशुदा और चार बच्चों वाले धर्मेंद्र के प्यार में पड़ गईं थीं।
हेमा मालिनी की बायोग्राफी में डिंपल ने जिक्र किया कि उनको लगता था कि धर्मेंद्र हेमा से शादी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं हेमा की समस्याओं को लेकर परेशान हो जाती थी। मैं कहती थी कि धर्मेंद्र तुमसे शादी नहीं करेंगे। बेहतर होगा कि तुम खुद के लिए कुछ करो।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



