Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट से मांगी माफ, सामने आई बड़ी वजह
- Shubhangi Pandey
- 17 Oct 2025 02:34:58 PM
टीवी का सबसे विवादित और चर्चित शो बिग बॉस कांट्रोवर्सी के लिए सबसे ज्यादा फेमस है। इस बार यानि 19 वीं सीजन में गजब का बज़ देखने को मिल रहा है। इस सीजन का हर दिन एक न एक ट्विस्ट लेकर सामने आ रहा है।
नए रिलीज्ड एपिसोड में सिंगर अमाल मलिक और एक्ट्रेस फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त बहस होती देखी गई है। लेकिन ये बहस इतनी बिगड़ गई कि अरमान ने फरहाना की मां को लेकर गलत टिप्पमी कर दी। हालांकि उन्हें फरहाना से माफी मांग ली है।
कैप्टेंसी टास्क में बवाल
बता दें कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान ये बवाल हुआ। जब फरहाना ने नीलम गिरी को उनके माता-पिता का लेटर न देने का फैसला किया। दरअसल फरहाना कैप्टेंसी की रेस में बनी रहना चाहती थीं। जिसके बाद अरमान मलिक गुस्सा हो गए और फरहाना की खाने की प्लेट छीन कर फेंक दी। बात तब और बढ़ गई जब जब अरमान ने प्लेट तोड़ दी। घरवालों ने उनको शांत करने की कोशिश की लेकिन वो लगातार लगातार फरहाना को सुनाते रहे।
फरहाना का अरमान पर पलटवार
इसके बाद फरहाना ने भी आपा खो दिया और अरमान मलिक को बी ग्रेड इंसान कह दिया। इसके बाद अरमान ने फरहाना की मां के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। जिसके बाद एक्ट्रेस बहुत भड़क गईं और उन्होंने अमाल को उनकी मां का जिक्र नहीं करने को कहा और कहा कि उनको कोई हक नहीं है।
अमाल को हुआ गलती का एहसास
इसके बाद अमाल मलिक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने फरहाना से माफी मांग ली। अमाल ने कहा कि मैंने जो कुछ भई कहा उसके लिए मुझे माफ कर दो। मेरा वो मतलब नहीं था और अगर तुम चाहो तो मान जाओ, नहीं करना है तो मत करना। मुझे उस बयान के लिए माफ़ करना।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



