कब होगा Big Boss 19 का ग्रैंड फिनाले, सामने आ गई डेट, जानिए सबसे पहले!
- Ankit Rawat
- 26 Oct 2025 05:25:37 PM
हर हफ्ता बीतने के साथ बिग बॉस 19 के प्रशंसकों के बीच मोस्ट अवेटेड फिनाले का बेसब्री से इंतज़ार बढ़ता जा रहा है। इस साल अपने लॉन्च से ही सलमान खान के जरिए होस्ट किया जाने वाला ये शो मनोरंजन, ड्रामा और कंपटीशन का एक ज़बरदस्त मिक्सचर पेश करता रहा है। हाल के सालों में सबसे चर्चित सीज़न में से एक बन चुका ये सीज़न अपनी रोमांचक लड़ाइयों और अप्रत्याशित मोड़ों के लिए जाना जाता है।
नजदीक है फिनाले की तारीख
बिग बॉस 19 के फ़ाइनल की तारीख़ नज़दीक आ रही है । इस बात को लेकर हर किसी में काफ़ी उत्साह है कि कौन से प्रतियोगी जीतेंगे और क्या सलमान ख़ान का रियलिटी शो बज बढ़ाने के लिए सीज़न को आगे बढ़ाएगा।
बिग बॉस 19 अगस्त 2025 के अंत में कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट हुआ। इस सीज़न की टीम है "घर वालों की सरकार"। जिसमें प्रतिभागी सामूहिक रूप से अहम निर्णयों को प्रभावित करते हैं जिसके रिजल्ट में रणनीति और सहयोग का एक अनूठा मिक्सचर देखने को मिलता है।
कब है बिग बॉस 19 का फिनाले?
एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 बिना किसी एक्सटेंशन के कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर निर्धारित है। हालांकि प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के अनुसार चैनल अभी भी टाइमिंग्स पर काम कर रहा है और दर्शकों की संख्या को देखते हुए इसमें दो हफ़्ते का विस्तार संभव हो सकता है।
अगर इस शो एक्सटेंशन को मंज़ूरी मिल जाती है तो अगले महीने प्रशंसकों को शो में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिल सकती है। जो खेल को और ज़्यादा लाइवली और रोमांचक बनाएगी। इस समय बिग बॉस 19 के घर में कई म्यूजिशियन, सोशल मीडिया स्टार और टेलीविज़न कलाकार मौजूद हैं। अपने एडवेंचर्स मुकाबलों, इमोशनल मोड़ और सरप्राइस करने वाले नॉमिनेशन के चलते इस सीज़न ने हाइ टीआरपी बनाए रखी है। बता दें कि दर्शक ऑफिशियल घोषणा होने तक हर एपिसोड देख रहे हैं और ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या इस साल का फिनाले 7 दिसंबर को प्रसारित होगा या इसे त्योहारों के मौसम में आगे बढ़ा दिया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



