Dharma Production की फिल्म से Bhuvan Bam का Bollywood डेब्यू, इस मूवी से करेंगे शुरुआत
- Ankit Rawat
- 27 Oct 2025 04:09:21 PM
इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन भुवन बाम जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। वो धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'कुकू की कुंडली' में नज़र आएंगे। हाल ही में भुवन ने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ फिल्म कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अपने डेब्यू की आधिकारिक घोषणा की। भुवन बाम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कॉन्ट्रैक्ट की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "सपने देखो दोस्तों, वो सच होते हैं।" भुवन ने आगे एक कमेंट पिन करते हुए लिखा, "आपके सहयोग के बिना ये संभव नहीं होता, आपके आशीर्वाद की हमेशा ज़रूरत है।"
राजकुमार राव ने दी शुभकामना
भुवन के पोस्ट पर सेलिब्रिटीज़ और प्रशंसक लगातार बधाई दे रहे हैं। एक्टर राजकुमार राव ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत-बहुत बधाई मेरे भाई। ये चाचा-चाची के आशीर्वाद और आपकी कड़ी मेहनत का नतीजा है।"
वामिका गब्बी के साथ नज़र आएंगे
भुवन बाम ने धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'कुकू की कुंडली' साइन की है। इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी भी नज़र आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले जान्हवी कपूर की फिल्मों 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का निर्देशन किया था। बॉलीवुड में डेब्यू से पहले भुवन बाम ने जियो हॉटस्टार की सीरीज़ 'ताज़ा खबर' से ओटीटी और एक्टिंग में डेब्यू किया था।
भुवन का वर्क फ्रंट
'कुकू की कुंडली' के अलावा भुवन बाम के पास अमेज़न प्राइम वीडियो की आगामी सीरीज़ 'द रिवोल्यूशनरी' भी है। जो 2026 में रिलीज़ होने वाली है। इसमें भुवन के साथ रोहित सराफ, 'लापता लेडीज़' फेम प्रतिभा रांटा, जेसन शाह और गुरफतेह पीरज़ादा भी अहम रोल्स में नज़र आएंगे।
बता दें कि 22 जनवरी 1994 को जन्मे भुवन बाम ने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। टीटू मामा, बबलू, बनछोड़दास, अदरक बाबा, मिस्टर होला, पापा मकीचू जैसे किरदार निभाकर वो काफी लोकप्रिय हुए। वो एक छोटे से कमरे में अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड करते थे।यूट्यूब पर बढ़ती लोकप्रियता के साथ उन्होंने 2016 में 'तेरी मेरी कहानी' नाम का म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया जिसमें उन्होंने खुद अपनी आवाज़ दी। इसके बाद, उन्होंने 'संग हूं तेरे', 'सफ़र', 'रहगुज़र', 'बस में', 'अजनबी' और 'हीर रांझा' जैसे गाने बनाए। अपनी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से भुवन को दिव्या दत्ता के साथ शर्ट फिल्म 'प्लस माइनस' में कास्ट किया गया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



