डब्बू मलिक ने पारिवारिक झगड़े को लेकर बोले, कहा - मैं किसी के....
- Shubhangi Pandey
- 29 Oct 2025 10:01:12 PM
म्यूजिशियन डब्बू मलिक ने हाल ही में अपने बेटे अमाल मलिक के बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने के बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने मलिक परिवार के भीतर चल रहे तनाव पर भी बात की है।
अमाल की बिग बॉस 19 में जर्नी पर बोले डब्बू मलिक
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए डब्बू ने साझा किया "वो ये कहते हैं कि ये शो बहुत मुश्किल है, इतना आसान नहीं है इसे मैनेज करना क्योंकि आप बचके निकल नहीं सकते। बहुत सारी चीजें हो जाती हैं। जिनमें आप पर कोई इल्जाम भी लग सकता है और चूंकि हम सभी म्यूजिशियंस का परिवार हैं तो ये थोड़ा मुश्किल है तो होगा ही। लेकिन हम फिंगर क्रॉस कर रहे हैं। चलो खेल को वैसे ही खेलें जैसे यह चल रहा है और जब आ ही गए हैं तूफान के सामने तो तूफान का सामना करना पड़ेगा।"
पारिवारिक विवाद पर भी बोले डब्बू
उन्होंने मलिक परिवार में चल रहे विवाद पर भी बात की। उन्होंने कहा "अब बच्चे बड़े हो रहे हैं तो वो बहुत करीबी लोगों से अपने पिता की जिंदगी को देखते हैं और अपनी नजरिया बनाना शुरू करते हैं। मैं हमेशा से कहता हूं कि कुछ चीजें बच्चे अपने ऊपर पड़े प्रभाव से अपना नैरेटिव माइंड विकसित करते हैं और हम तो ये बोलके भूल जाते हैं, क्योंकि कहानियां 25-25 साल पुरानी होती हैं।"
'जिंदगी खूबसूरत है - प्यार फैलाएं'
आगे विस्तार से बताते हुए डब्बू मालिक ने कहा कि बच्चे हमेशा अपने दिमाग को विकसित करते रहते हैं और जब समय आता है तो उस चीज को वो अपने तरीके से प्रेजेंट करना शुरू कर देते हैं। हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार होता है, लेकिन मैं किसी के बारे में नकारात्मक नहीं बोलूंगा, न ही मुझे इसमें कोई दिलचस्पी है। न मुझे मेरे भाई से कोई शिकायत है, ना मेरे बच्चों से, ना दुनिया से। जिंदगी बहुत खूबसूरत है तो मजे करो, प्यार फैलाओ, छोटी सी जिंदगी में खुश रहो।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



