बिग बॉस 19 के घर में फूट फूट कर रोए मृदुल तिवारी, कुनिका और फरहाना ने कर दिया ऐसा काम
- Shubhangi Pandey
- 29 Oct 2025 10:10:37 PM
बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में मौजूदा कप्तान मृदुल तिवारी के अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को सीधे नॉमिनेशन से बचाने के फ़ैसले के बाद झगड़े और बहस देखने को मिली। उनके इस फ़ैसले की वजह से बाकी सभी घरवाले इस हफ़्ते के लिए नॉमिनेट हो गए। मृदुल के इस फ़ैसले से कुणिका सदानंद और तान्या मित्तल जैसे कुछ कंटेस्टेंट नाराज़ हो गए और अपनी ज़िम्मेदारियों से पीछे हट गए। हालांकि मृदुल ने शांति से स्थिति को संभाला और अपनी जिम्मेदारियां खुद निभाईं। उनके दोस्त अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज भी उनके बचाव में आगे आए।
फूट-फूट कर रोए मृदुल
अब नए प्रोमो में मृदुल कुनिका, तान्या और फरहाना के घर के कामों के लिए व्यवहार की वजह से फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका फरहाना भट्ट से ज़बरदस्त झगड़ा होता है और वह उनके व्यवहार के लिए उन पर बरस पड़ते हैं। फरहाना नाराज़ थीं क्योंकि मालती ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी और मृदुल ने मज़ाक में कहा कि फरहाना ने ही वो टिप्पणी की थी।
बरस पड़े मृदुल
प्रोमो में मृदुल भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि कैसे लोग अपने काम से पीछे हट रहे हैं और यह देखकर दुख होता है कि उनके दोस्तों को सब कुछ करना पड़ रहा है। वो कहते हैं, "अरे इतना कमजोर कर दिया है लोगों ने मुझे 2-3 दिन में। मैं सुबह उठा हूं। पूरा गार्डन साफ करके आता हूं, पूरा बेडरूम, बर्तन साफ करता हूं, कोई कहता है आटा लगादे, आटा लगा देता हूं। सबसे रिक्वेस्ट करता हूं। मैं तो भावुक हो रहा हूं अपने घर में इस वजह से। कप्तानी मिली हमसे ये नाम रख दिया कि कमज़ोर इंसान को दे दी गई।
मातली और शहबाज़ ने दिलासा दिलाया
मालती चाहर और शहबाज़ मृदुल को गले लगाते और उसे दिलासा देते नज़र आए। इस बीच अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे ने फरहाना से उसके व्यवहार के बारे में पूछा। अभिषेक ने पूछा कि क्या मृदुल ने अपनी कप्तानी के दौरान भी ऐसा ही व्यवहार किया था, तो प्रणित ने सवाल किया कि क्या उसके मन में दूसरों के लिए कोई भावनाएं हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



