विवादों में फंसी ‘The Taj Story’! Agra में दिया फ्लॉप शो, पहले शो में पहुंचे सिर्फ 5 दर्शक, भड़के BJP नेता
- Ankit Rawat
- 31 Oct 2025 06:43:57 PM
परेश रावल की फिल्म "द ताज स्टोरी" आखिरकार रिलीज़ हो गई। आगरा के विमल सिनेप्लेक्स में पहले शो में सिर्फ पांच लोग ही पहुंचे। फिल्म के इर्द-गिर्द ताजमहल को लेकर बहस है कि ये मकबरा है या तेजोमहालय। दर्शकों की कम संख्या ने सवाल खड़ा कर दिया कि क्या फिल्म को लेकर कोई खास उत्सुकता है।
BJP नेता ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका
अयोध्या के BJP प्रवक्ता रजनीश सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। याचिका में उन्होंने फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए दृश्य पर आपत्ति जताई, जिसमें ताजमहल के गुंबद को उठाकर भगवान शिव की मूर्ति दिखाई गई है। रजनीश का कहना है कि फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ सकती है।
हाईकोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि इसे सामान्य प्रक्रिया के तहत देखा जाएगा। याचिका वकील शकील अब्बास के माध्यम से दायर की गई थी। रजनीश सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को इस मामले में जानकारी दी थी।
BJP नेता का दावा
रजनीश ने कहा कि अक्टूबर 2022 में उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि ताजमहल मूल रूप से एक मंदिर था और इसके 22 बंद कमरों को खोलने की मांग की गई थी। उनका कहना है कि नई फिल्म उनकी याचिका पर आधारित है।
सेंसर बोर्ड ने दिए आश्वासन
29 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड से बातचीत के बाद रजनीश ने कहा कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि फिल्म के तथ्य सही हैं। उन्होंने कहा कि अब वो संतुष्ट हैं और फिल्म को देखेंगे।
फिल्म निर्माताओं का पक्ष
फिल्म के निर्माता आरोपों को निराधार बताते हैं। उनका कहना है कि फिल्म किसी समुदाय को भड़काने के लिए नहीं बनी बल्कि शोध और ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है। उनका उद्देश्य सिर्फ विचार और संवाद को जागृत करना है।
विवाद के बीच फिल्म की रिलीज़
फिल्म रिलीज़ के बावजूद आगरा में दर्शक संख्या बेहद कम रही। BJP नेता का कहना है कि अगर फिल्म को बिना जांच के दिखाया गया, तो इससे समाज में तनाव बढ़ सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



