King Khan बनने से पहले Shahrukh Khan ने पहली फिल्म में कमाए थे सिर्फ 1.5 लाख रुपये, जानिए कैसे शुरू हुआ SRK का सफर!
- Ankit Rawat
- 02 Nov 2025 04:14:24 PM
आज शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं जिनकी एक झलक के लिए लोग दीवाने हो जाते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जिस शख्स की एक फिल्म आज 1000 करोड़ की कमाई कर लेती है, उसने अपनी पहली फिल्म के लिए सिर्फ 1.5 लाख रुपये कमाए थे। आपने सही पढ़ा कभी संघर्ष करने वाला ये दिल्ली का लड़का अब दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल है।
टीवी से शुरू हुआ सफर
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। “फौजी” और “सर्कस” जैसे टीवी शोज़ से वो धीरे-धीरे लोगों के बीच मशहूर होने लगे। इसके बाद साल 1992 में राज कंवर की फिल्म ‘दीवाना’ से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। फिल्म में शाहरुख के साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर भी थे। “दीवाना” बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और शाहरुख को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। लेकिन शायद बहुतों को नहीं पता कि इस फिल्म के लिए शाहरुख को सिर्फ 1.5 लाख रुपये फीस और 11,000 रुपये साइनिंग अमाउंट मिला था।
‘दिल आशना है’ से हुआ असली डेब्यू
बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख की शूट की हुई पहली फिल्म ‘दिल आशना है’ थी, जिसे हेमा मालिनी ने डायरेक्ट किया था। उस वक्त शाहरुख सिर्फ 26 साल के थे और निर्माता विवेक वासवानी ने बताया था कि हेमा मालिनी ने उनकी एनर्जी और टैलेंट देखकर उन्हें फिल्म में कास्ट किया था। इस फिल्म के लिए शाहरुख को 50,000 रुपये दिए गए थे, जो उस वक्त उनके लिए बहुत बड़ी रकम थी। हालांकि “दिल आशना है” रिलीज में देरी के कारण “दीवाना” पहले सिनेमाघरों में आई और शाहरुख का करियर वहीं से चमक उठा।
अब दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शुमार SRK
आज के समय में शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 12,490 करोड़ रुपये बताई जाती है। वो दुनिया के उन सितारों में शामिल हैं जिनकी संपत्ति हॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों — सेलेना गोमेज़, टेलर स्विफ्ट, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर और जेरी सीनफील्ड — से भी ज्यादा है।
दिल्ली के लड़के से बन गए दुनिया के बादशाह
दिल्ली की गलियों से निकलकर मुंबई तक का सफर शाहरुख खान ने सिर्फ अपनी मेहनत और जुनून से तय किया। कभी मामूली फीस पर काम करने वाले शाहरुख आज “किंग ऑफ बॉलीवुड” हैं, जिनका नाम ही फिल्म की सफलता की गारंटी बन चुका है। कह सकते हैं जिसने कभी 50,000 रुपये में शुरुआत की थी, आज वही अरबों में खेल रहा है। यही है शाहरुख खान की असली ‘दीवाना’ कहानी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



