शाहरुख खान ने क्यों रखा रजत बेदी का नाम ‘टाइगर’? एक्टर का खुलासा जीत लेगा दिल
- Shubhangi Pandey
- 03 Nov 2025 07:03:32 PM
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ फेम एक्टर रजत बेदी ने उनके साथ जुड़ी एक दिल को छू लेने वाली याद साझा की है। रजत ने बताया कि शाहरुख उन्हें ‘टाइगर’ कहकर बुलाते हैं और इसके पीछे की वजह उतनी ही प्यारी है जितना उनका रिश्ता।
तीन दशक पुराना है SR और रजत का रिश्ता
रजत बेदी और शाहरुख खान की दोस्ती करीब 30 साल पुरानी है। फिल्मों में पहचान बनाने से पहले रजत ने फिल्म ‘जमाना दीवाना’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। उसी फिल्म के सेट पर उनकी पहली मुलाकात शाहरुख से हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई जो आज तक कायम है।
ऐसे पड़ा ‘टाइगर’ नाम
रजत ने बताया, “मुझे याद है ‘जमाना दीवाना’ की शूटिंग के वक्त सेट पर रजत नाम के दो असिस्टेंट थे। कन्फ्यूजन से बचने के लिए शाहरुख ने मुझे ‘टाइगर’ कहना शुरू कर दिया। उस दिन से लेकर आज तक वो मुझे इसी नाम से बुलाते हैं। अब ये निकनेम मेरी पहचान बन गया है।”
‘वो सबको अपनापन महसूस कराते हैं’
रजत ने आगे कहा, “शाहरुख की एनर्जी हमेशा कमाल की रही है। वो बहुत इमोशनल और इंस्पिरेशनल इंसान हैं। उनके आसपास एक ऐसा पॉजिटिव माहौल रहता है जो सबको अपनी ओर खींचता है। फिर भी वो इतने डाउन टू अर्थ हैं कि सबको सहज महसूस कराते हैं। उनका वो पहला इंप्रेशन आज तक नहीं बदला।”
रजत की आंखें नम हो गईं
रजत ने एक और किस्सा बताया जो उनके दिल को छू गया। उन्होंने कहा, “एक बार मैं मन्नत में था। वहां बहुत सारे मेहमान थे और अचानक शाहरुख ने जोर से कहा, टाइगर। जैसे वो पुराने दिनों में बुलाया करते थे। वो पल मेरे लिए बहुत इमोशनल था। इससे पता चलता है कि वो इंसान उन लोगों और पलों को कभी नहीं भूलते जिन्होंने उनकी जर्नी का हिस्सा निभाया।”
फैंस बोले — यही है असली किंग
शाहरुख और रजत की इस दोस्ती की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैंस कह रहे हैं कि यही वजह है कि शाहरुख सिर्फ सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान हैं जो दिल से जुड़ते हैं। उनके लिए रिश्ते और यादें आज भी उतनी ही अहम हैं जितनी 30 साल पहले थीं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



