BB 19 में मचा हंसी का तहलका, Ashnoor Kaur ने उतारी Tanya Mittal की नकल, इलायची पानी लेकर अमल के भागीं पीछे
- Ankit Rawat
- 06 Nov 2025 05:22:34 PM
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते का एपिसोड दर्शकों के लिए फुल एंटरटेनमेंट से भरा रहा। कैप्टेंसी टास्क के दौरान जहां एक तरफ घरवालों के बीच जोरदार झगड़े हुए। वहीं अशनूर कौर ने सबका मूड हल्का कर दिया। उन्होंने घर की सदस्य तान्या मित्तल की ऐसी मिमिक्री की है कि बाकी कंटेस्टेंट्स हंसी से लोटपोट हो गए।
अशनूर ने उड़ाया तान्या की बोलचाल का मजाक
प्रोमो में दिखाया गया कि अशनूर घरवालों के बीच तान्या मित्तल के अंदाज में कॉफी और चाय लेकर घूमती नजर आईं। वो हर किसी से बिल्कुल तान्या की तरह बात करती हैं। सबसे पहले वो अमल के पास इलायची पानी लेकर जाती हैं और कहती हैं कि ये उनके लिए ‘स्पेशल ड्रिंक’ है। इसी बीच वो तान्या की अंग्रेजी का मजाक उड़ाती हैं और बोलती हैं, "मुझे स्पेलिंग नहीं पता लेकिन मैं वो शब्द यूज करूंगी।" उनकी ये लाइन सुनकर पूरा घर ठहाकों से गूंज उठता है।
अमल के पीछे भागीं अशनूर
इसके बाद अशनूर बेडरूम में जाती हैं और अमल के बेड के पास बैठकर कहती हैं कि अब वो उन्हें एक कहानी सुनाएंगी। अमल वहां से उठकर भाग जाते हैं और अशनूर इलायची पानी लेकर उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़ती हैं। ये नजारा देखकर सभी कंटेस्टेंट्स हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। अशनूर की एक्टिंग इतनी परफेक्ट होती है कि घर के ज्यादातर सदस्य उन्हें ‘तान्या 2.0’ कहने लगते हैं।
कैप्टेंसी टास्क में बढ़ी टेंशन
दूसरी तरफ कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहौल काफी गरम दिखा। घरवालों को गिटार के आकार वाले मंच पर खड़े रहकर अपनी जगह बचानी थी। फरहाना और मृदुल के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली। वहीं अभिषेक बजाज को नीलम गिरी और कुनिका सदानंद ने मंच से गिरा दिया। इसके बाद बहस इतनी बढ़ गई कि फरहाना ने गौरव खन्ना पर कमेंट करते हुए कहा, “जीके का स्टैंडर्ड भी गिर गया है।”
कुनिका सदानंद का बुरा बर्ताव
बीते एपिसोड में कुनिका सदानंद फिर से सुर्खियों में रहीं। उन्होंने अभिषेक बजाज को ‘बुड्ढा’ कह दिया और उन पर पर्सनल कमेंट्स करते हुए कहा कि अब वो बच्चे पैदा करने की उम्र में हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अशनूर को अभिषेक का पिल्ला और बॉडीगार्ड तक कह डाला। यहां तक कि उन्होंने अभिषेक की मां को भी बहस में घसीट लिया, जिससे घर का माहौल और बिगड़ गया।
फैंस बोले – अशनूर शो की जान
फैंस ने सोशल मीडिया पर अशनूर की मिमिक्री को शो का बेस्ट मोमेंट बताया। कई यूजर्स ने लिखा कि “अशनूर ने तान्या का असली मजा निकाल दिया।” कुछ ने कहा कि “तान्या का अंदाज भले ही ओवर हो लेकिन अशनूर ने उसे हंसी में बदल दिया।”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



