Mahi Vij की जबरदस्त वापसी, तलाक की खबरों के बीच टीवी पर दिखेंगी दमदार रोल में
- Ankit Rawat
- 06 Nov 2025 05:42:08 PM
टीवी एक्ट्रेस माही विज और उनके पति जय भानुशाली इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले दोनों के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैली थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ये कपल अब साथ नहीं रह रहा और माही ने जय से 5 करोड़ रुपये के गुजारे भत्ते की मांग की है। लेकिन माही ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कहा कि उनका रिश्ता खत्म नहीं हुआ है।
माही विज 9 साल बाद टीवी पर वापसी के लिए तैयार
इन अफवाहों के बीच माही ने अपने करियर को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने 9 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की बात कही है। माही ने अपने व्लॉग में बताया कि वो जल्द ही कलर्स टीवी के शो ‘सहर होने को है’ में नजर आएंगी। माही ने कहा कि वो लंबे समय से काम पर लौटने का इंतजार कर रही थीं और अब उन्हें एक ऐसा रोल मिला है जो उन्हें पसंद भी है और चुनौतीपूर्ण भी। माही ने बताया कि वो एक टीनएजर बेटी की मां का किरदार निभाने जा रही हैं। उन्होंने कहा, “शुरुआत में मैं इस रोल को करने के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि मां का रोल निभाने को लेकर झिझक थी। लेकिन फिर लगा कि किरदार की गहराई बहुत खूबसूरत है। जब काम मिलना बंद हो गया तो लगा कि वक्त अब खुद कुछ नया लेकर आया है।”
जय ने दिया खास गिफ्ट
माही ने अपने नए शो के सेट से कुछ झलकियां भी शेयर कीं। उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग लखनऊ में हो रही है और कुछ पैचवर्क बाकी है। इस बीच उन्होंने ये भी बताया कि जय भानुशाली हाल ही में जापान ट्रिप से उनके लिए लिपस्टिक का गिफ्ट लेकर लौटे हैं। माही ने कहा कि वो इस वक्त बहुत खुश हैं क्योंकि वो फिर से अपने काम पर लौट आई हैं।
तलाक की अफवाहों पर माही विज का जवाब
माही ने हाल ही में व्लॉग के जरिए तलाक की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, “मैंने पढ़ा कि मेरे तलाक के कागज पर साइन हो गए हैं। प्लीज वो कागज दिखाइए। जब तक हम खुद कुछ न कहें, किसी को हमारी निजी जिंदगी में दखल देने का हक़ नहीं है।” माही ने कहा कि इन खबरों का असर उनके बच्चों और बीमार मां पर पड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना पुष्टि के ऐसी बातें न फैलाएं।
माही बोलीं – ‘अब मेरी नकुशा लौट आई है’
माही ने कहा कि वो अपने किरदार ‘नकुशा’ की तरह फिर से टीवी पर लौटने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, “लंबे समय बाद मुझे ऐसा मौका मिला है जब मैं फिर से कैमरे के सामने हूं। इंतजार खत्म हुआ, आपकी नकुशा वापस आ गई है।”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



