धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की लव स्टोरी: जब ‘ही-मैन’ ने ड्रीम गर्ल के लिए तोड़ दीं समाज की सारी बंदिशें
- Shubhangi Pandey
- 12 Nov 2025 05:45:00 PM
“ना उम्र की सीमा हो, ना जन्मों का हो बंधन…” ये पंक्तियां धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी पर एकदम सटीक बैठती हैं। बॉलीवुड का ये जोड़ा सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक रहा है। दोनों का प्यार किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। जिसमें इश्क, जिद, समाज से टकराव और समर्पण सब कुछ शामिल था।
‘शोले’ के सेट पर शुरू हुई थी मोहब्बत
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म शोले के सेट पर हुई थी। हालांकि दोनों इससे पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके थे, लेकिन शोले के दौरान दोनों की नजदीकियां सबसे ज्यादा बढ़ीं। उस वक्त धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, लेकिन हेमा के लिए उनका प्यार कुछ अलग था। सेट पर दोनों की केमिस्ट्री सबकी नजरों में आ गई थी। कहा जाता है कि धर्मेंद्र हेमा के साथ सीन की रिहर्सल के बहाने बार-बार रीटेक लिया करते थे, ताकि वो ज्यादा वक्त उनके साथ बिता सकें।
पहले से शादीशुदा थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी। शादी के बाद उनके चार बच्चे हुए सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां। जब हेमा मालिनी से उनका प्यार परवान चढ़ा तो धर्मेंद्र उनके साथ शादी करना चाहते थे लेकिन वो अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे।
ड्रीम गर्ल के लिए अपनाया दूसरा धर्म
हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने ऐसा कदम उठाया जिसने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और फिर हेमा मालिनी से निकाह किया। धर्म परिवर्तन के बाद धर्मेंद्र बने दिलावर खान और हेमा बनीं आयशा बीबी। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की और फिर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।
हेमा के परिवार को नहीं था रिश्ता मंजूर
हेमा मालिनी के परिवार को धर्मेंद्र और हेमा का रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था। उनके माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे और उन्होंने हेमा की शादी फिल्म इंडस्ट्री के किसी और बड़े स्टार से तय करने की कोशिश की थी। लेकिन हेमा ने साफ कह दिया कि वो सिर्फ धर्मेंद्र से ही शादी करेंगी।
संजीव कुमार को किया था इंकार
हेमा मालिनी के दीवानों की लिस्ट लंबी थी। दिग्गज एक्टर संजीव कुमार ने भी उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन हेमा ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया। वो धर्मेंद्र के प्यार में इस कदर खो चुकी थीं कि किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकती थीं। आज भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रिश्ता बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियों में गिना जाता है। दोनों ने हर मुश्किल का सामना साथ किया और आज भी एक-दूसरे के लिए वही इज्जत और मोहब्बत बरकरार है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



