Dharmendra का इमोशनल वीडियो फिर वायरल, Amitabh को बताया ‘प्यारा छोटा भाई’ जया को कहा ‘गुड़िया’, फैंस हुए भावुक
- Shubhangi Pandey
- 14 Nov 2025 04:33:08 PM
बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती को लोग आज भी मिसाल मानते हैं. 1975 में आई ‘शोले’ ने पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी इनकी बॉन्डिंग को मजबूत किया. अब इन दोनों सितारों का 2016 का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है. उम्र और सेहत की चुनौतियों के बीच फैंस धर्मेंद्र के लिए दुआएं कर रहे हैं और वीडियो देखकर भावुक कमेंट्स कर रहे हैं.
2016 का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल
‘शोले’ के 40 साल पूरे होने पर 2016 में एक खास रीयूनियन रखा गया था. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन इस मौके पर एक साथ नजर आए थे. बातचीत के दौरान अमिताभ ने हेमा मालिनी की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके सामने उन्हें लगता है वो कम काम करते हैं. इस पर माहौल हल्का हुआ और फिर बारी आई धर्मेंद्र की. वो अमिताभ की तारीफ करते नहीं थमे. बोले कि पूरी इंडस्ट्री अमिताभ की मेहनत के पीछे चल रही है. उनकी एनर्जी देखकर वो भी कोशिश करते रहे लेकिन अमिताभ कभी रुकते ही नहीं. धर्मेंद्र ने दुआ दी कि बिग बी लंबी उम्र पाएं और इसी तरह सबके लिए प्रेरणा बने रहें.
अमिताभ को छोटा भाई, जया को कहा ‘गुड़िया’
बातों-बातों में धर्मेंद्र काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अमिताभ को अपना ‘प्यारा छोटा भाई’ कहा और जोड़ा कि ये उनके दिल के बेहद करीब हैं. बोले कि अमिताभ जो भी करते हैं वो सबके लिए सीख बन जाता है. इतना कहना था कि फैंस का दिल पिघल गया. इसके बाद उनकी नजर जया बच्चन पर गई. धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए बोले कि जया उनके लिए हमेशा ‘गुड़िया’ रहीं. उन्होंने ‘गुड़िया’ फिल्म की शूटिंग का पुराना किस्सा भी याद किया जब जया ने उनकी फिल्मों की तारीफ की थी और उनसे ऑटोग्राफ मांगा था. धर्मेंद्र ने कहा कि वो जया को कभी नहीं भूल सकते क्योंकि वो उन्हें बच्ची और बहन की तरह हमेशा प्रिय रहीं.
फैंस ने बरसाया प्यार
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर भावुकता की लहर दौड़ गई. लोग कमेंट कर रहे हैं कि धर्मेंद्र और अमिताभ की ये दोस्ती आज की पीढ़ी में कम दिखाई देती है. कई फैंस धर्मेंद्र की सेहत को लेकर दुआएं कर रहे हैं और उनके जज्बात भरे शब्दों की तारीफ कर रहे हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



