71st National Film Awards: Shahrukh-Rani संग सितारों का जलवा, विज्ञान भवन में भव्य समारोह
- Ankit Rawat
- 23 Sep 2025 05:54:34 PM
मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साल 2023 में रिलीज फिल्मों को सम्मानित किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर रीजनल सिनेमा तक के बड़े चेहरे मौजूद रहे। शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी जैसे सितारे भी पुरस्कार समारोह में शिरकत करते नजर आए।
‘कटहल’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म
इस साल की सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का खिताब नेटफ्लिक्स की चर्चित फिल्म कटहल को मिला। फिल्म के डायरेक्टर यशोवर्धन मिश्रा को मंच पर सम्मानित किया गया। ये फिल्म अपने अनोखे विषय और हल्के-फुल्के अंदाज के लिए काफी तारीफें बटोर चुकी है।
‘एनिमल’ ने बटोरी सुर्खियां
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को दो अलग-अलग श्रेणियों बैकग्राउंड स्कोर और री-रिकॉर्डिंग में सम्मान मिला। इसके लिए हर्षवर्धन रामेश्वर को मिला सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड मिला। साथ ही एमआर राजकृष्णन को री-रिकॉर्डिंग (मिक्सिंग) में विशेष उल्लेख मिला।
‘ढिंढोरा बाजा रे’ के लिए वैभवी मर्चेंट को अवॉर्ड
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के हिट गाने ढिंढोरा बाजा रे की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को भी इस साल बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड मिला। उनका डांस स्टाइल और विजुअल प्रेजेंटेशन इस गाने को खास बनाता है।
इन फिल्मों और कलाकारों ने भी मारी बाजी
‘फ्लॉवरिंग मैन’ को मिला बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का खिताब
‘गिद्ध द स्कैवेंजर’(संजय मिश्रा स्टारर) को मिला बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड
तमिल फिल्म ‘लिटिल विंग्स’ को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी में मिला पुरस्कार
‘कंडीलु – द रे ऑफ होप’ को मिला बेस्ट कन्नड़ फिल्म का अवॉर्ड
‘श्यामची आई’को बेस्ट मराठी फिल्म चुना गया
‘भगवंत केसरी बनी बेस्ट तेलुगु फिल्म
उत्पल दत्ता और चिदानंद एस नायक को सम्मान
उत्पल दत्ता को बेस्ट फिल्म क्रिटिक का अवॉर्ड दिया गया। वहीं चिदानंद एस नायक को बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर का अवॉर्ड मिला ।
बेस्ट शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर बने मनीष सैनी
मनीष सैनी को इस बार सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म निर्देशक का अवॉर्ड मिला। उनकी फिल्म और डायरेक्शन दोनों को ही खूब सराहा गया।
शाहरुख और रानी की मौजूदगी ने बटोरी सुर्खियां
समारोह में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी एकसाथ बैठे नजर आए। शाहरुख पूरे ब्लैक लुक में पहुंचे और उनकी मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया। वहीं विक्रांत मैसी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
सिनेमा के रंग में रंगा विज्ञान भवन
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इस बार हर भाषा और वर्ग की फिल्मों को सम्मान मिला। बड़े स्टार्स से लेकर उभरते कलाकारों तक, हर किसी को उनके बेहतरीन काम के लिए सराहा गया। ये समारोह भारतीय सिनेमा की विविधता और गुणवत्ता को दर्शाने वाला एक बेहतरीन उदाहरण रहा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



