सर्दियों में कैसे करें वूलन कपड़ों की देखभाल? जानिए आसान टिप्स जिनसे स्वेटर रहेंगे नए जैसे मुलायम
- Shubhangi Pandey
- 01 Nov 2025 09:33:41 PM
ठंड के मौसम में वूलन कपड़े यानी स्वेटर, शॉल, कार्डिगन या कोट हर किसी की पहली पसंद होते हैं। लेकिन इनकी खूबसूरती और मुलायमियत बरकरार रखना आसान नहीं होता। थोड़ी सी लापरवाही आपके महंगे ऊनी कपड़ों को खराब कर सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके वूलन कपड़े सालों तक नए जैसे दिखें, तो कुछ आसान घरेलू उपाय और देखभाल के तरीके अपनाना ज़रूरी है।
धोने से पहले ये बातें ज़रूर ध्यान रखें
वूलन कपड़े कभी भी बहुत गर्म पानी से न धोएं। गर्म पानी से ऊन सिकुड़ जाती है और कपड़ा छोटा हो जाता है। हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। कभी-कभी धोने की ज़रूरत न हो तो सिर्फ ड्राई क्लीनिंग भी एक अच्छा विकल्प है।
डिटर्जेंट का चुनाव सोच-समझकर करें
वूलन फैब्रिक बहुत नाजुक होता है, इसलिए सामान्य वॉशिंग पाउडर से बचें। बाज़ार में मिलने वाले माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट या वूल स्पेशल शैम्पू इस्तेमाल करें। अगर आप घर पर धो रही हैं तो पानी में थोड़ा हेयर कंडीशनर डाल दें, इससे स्वेटर और भी मुलायम बने रहेंगे।
वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल सोच-समझकर करें
अगर आप वॉशिंग मशीन से धोना चाहती हैं तो उसे ‘वूल या जेंटल मोड’ पर सेट करें। स्पिन करने की जगह कपड़ों को हल्के हाथ से दबाकर पानी निकालें। कभी भी निचोड़कर मरोड़ें नहीं, इससे ऊन की बुनाई ढीली हो जाती है।
सुखाने का तरीका सबसे अहम
धोने के बाद वूलन कपड़ों को धूप में सीधे न सुखाएं। इससे रंग उड़ सकता है और कपड़ा सख्त हो जाता है। कपड़ों को तौलिये पर फैलाकर छांव में सुखाएं ताकि उनकी शेप बनी रहे। हैंगर पर टांगने की बजाय समतल जगह पर रखना बेहतर होता है।
स्टोरेज करते समय बरतें खास सावधानी
सर्दी खत्म होने के बाद वूलन कपड़ों को स्टोर करते समय नीलगिरी या कपूर की गोलियां रखें ताकि कीड़े न लगें। कपड़ों को हमेशा फोल्ड करके रखें, टांगें नहीं वरना उनकी शेप बिगड़ सकती है। इन्हें कॉटन बैग में या अखबार लपेटकर रखने से भी हवा का प्रवाह बना रहता है और कपड़े सुरक्षित रहते हैं।
बदबू या फफूंदी से बचने का आसान उपाय
अगर लंबे समय से वूलन कपड़े अलमारी में रखे हैं और उनमें हल्की बदबू आ गई है, तो उन्हें दो-तीन घंटे के लिए छांव में हवा लगने दें। कपड़ों के बीच में लैवेंडर या सैंडलवुड सुगंधित सैशे रख सकती हैं ताकि कपड़े हमेशा महकते रहें।
बता दें कि वूलन कपड़ों की सही देखभाल से न सिर्फ उनकी लाइफ बढ़ती है बल्कि वो हमेशा नए जैसे लगते हैं। हल्के हाथों से धोना, धूप से बचाना और सही तरीके से रखना – बस इन तीन बातों का ध्यान रख लीजिए। इस तरह आपके स्वेटर, शॉल और जैकेट साल-दर-साल सर्दियों की खूबसूरती बढ़ाते रहेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



