प्रदूषण से बचने का नेचुरल तरीका! घर में लगाएं ये 5 एयर प्यूरीफाइंग प्लांट्स, जानिए हेल्दी एयर प्लांट्स
- Ankit Rawat
- 02 Nov 2025 02:45:18 PM
बढ़ते प्रदूषण और खराब AQI के बीच अब साफ हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। बाहर की हवा तो जहरीली है ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के अंदर की हवा भी कई बार और ज़्यादा प्रदूषित होती है? ऐसे में एयर प्यूरीफायर मशीन खरीदने से बेहतर और नेचुरल तरीका है एयर प्यूरीफाइंग पौधे। ये पौधे न सिर्फ ऑक्सीजन बढ़ाते हैं बल्कि जहरीले तत्वों को सोखकर हवा को शुद्ध करते हैं।
स्नेक प्लांट : कम मेहनत में ज्यादा फायदा
स्नेक प्लांट उन पौधों में से है जो रात में भी ऑक्सीजन छोड़ते हैं। ये हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड, बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड जैसे जहरीले तत्वों को सोख लेता है। इसकी खास बात ये है कि इसे ज्यादा पानी या धूप की ज़रूरत नहीं होती। आप इसे बेडरूम या लिविंग रूम में रख सकते हैं।
एलोवेरा: सुंदरता ही नहीं, शुद्धता भी देता है
एलोवेरा सिर्फ स्किन के लिए नहीं, बल्कि हवा को साफ रखने के लिए भी बेहतरीन है। ये पौधा हवा से बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड को हटाने में मदद करता है। धूप पसंद करता है, इसलिए इसे खिड़की के पास रखना सबसे बेहतर रहता है। साथ ही इसकी जेल स्किन और बालों के लिए भी काम आती है, यानी फायदे दुगने।
मनी प्लांट: भाग्य और स्वास्थ्य दोनों के लिए शुभ
मनी प्लांट न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि हवा में मौजूद हानिकारक गैसों को भी कम करता है। इसे किसी कोने या दीवार पर लटकाकर लगाया जा सकता है। ये ऑक्सीजन बढ़ाने के साथ-साथ मन को शांत रखने में भी मदद करता है।
पीस लिली : घर में फैलाएगी पॉजिटिव एनर्जी
पीस लिली अपने खूबसूरत सफेद फूलों और हवा को साफ करने की क्षमता के लिए जानी जाती है। ये पौधा हवा से अमोनिया, ट्राइक्लोरोएथिलीन और बेंजीन जैसे तत्वों को हटाता है। इसे ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती, इसलिए आप इसे किसी हल्की रोशनी वाले कोने में रख सकते हैं।
अरेका पाम: नेचुरल ह्यूमिडिफायर
अरेका पाम पौधा घर की हवा को नम रखता है और कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म करता है। ये हवा में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के साथ-साथ कमरों में ठंडक का एहसास देता है। इसे ड्रॉइंग रूम या ऑफिस स्पेस में रखना अच्छा रहता है।
घर में कहां लगाएं ये पौधे
इन पौधों को घर के अलग-अलग हिस्सों में लगाया जा सकता है —
बेडरूम में: स्नेक प्लांट और एलोवेरा ताकि रात में भी ऑक्सीजन मिले।
लिविंग रूम में: अरेका पाम और मनी प्लांट जो हवा को ताजा रखें और वातावरण सुंदर बनाएं।
किचन या बाथरूम में: पीस लिली जो नमी और बदबू को दूर रखे।
इन पौधों को लगाने के कई फायदे हैं -
हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को सोखते हैं
ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाते हैं
सांस लेने में सुधार करते हैं
तनाव कम करते हैं और नींद बेहतर बनाते हैं
घर के वातावरण को खूबसूरत और पॉजिटिव रखते हैं
बता दें कि आज के समय में जब बाहर की हवा सांस के लिए खतरा बन चुकी है। ऐसे में घर के अंदर ये नेचुरल एयर प्यूरीफायर पौधे आपको ताजी और स्वच्छ हवा दे सकते हैं। तो अब देरी न करें थोड़ा गार्डनिंग का शौक अपनाइए और अपने घर को हरियाली से भर दीजिए, ताकि हर सांस सेहतमंद और सुकूनभरी हो सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



