EPFO का नया Passbook Lite फीचर, अब झट से जानिए अपना PF बैलेंस
- Shubhangi Pandey
- 03 Nov 2025 04:22:20 PM
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों सदस्यों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है। अब PF अकाउंट का बैलेंस चेक करना पहले से कहीं आसान हो गया है। सितंबर 2025 में EPFO ने ‘पासबुक लाइट (Passbook Lite)’ नाम की नई सर्विस लॉन्च की है। ये सुविधा खास तौर पर उन कर्मचारियों के लिए है जो बिना झंझट अपने PF अकाउंट का बैलेंस तुरंत जानना चाहते हैं।
क्या है Passbook Lite?
पासबुक लाइट, EPFO की पुरानी पासबुक से थोड़ी अलग है। इसमें हर महीने के जमा या ब्याज का पूरा रिकॉर्ड नहीं दिखता, बल्कि सिर्फ जरूरी जानकारी झट से मिल जाती है। यानी आप कुल बैलेंस, अब तक का योगदान और पिछली निकासी जैसी डिटेल्स तुरंत देख सकते हैं। जिन लोगों को हर ट्रांजैक्शन की जानकारी चाहिए, वो अब भी पुरानी पासबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे काम करती है Passbook Lite ?
पहले PF अकाउंट की जानकारी देखने के लिए EPFO के एक अलग पोर्टल पर लॉग इन करना पड़ता था, जिससे कई बार वेबसाइट धीमी चलती थी या खुलने में दिक्कत आती थी। अब Passbook Lite के आने से ये परेशानी खत्म हो गई है। सदस्य बस एक बार EPFO Member Portal में लॉग इन करें और सीधे अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसमें कुछ ही सेकंड में PF से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी सामने आ जाती है।
Annexure K डाउनलोड करना भी हुआ आसान
EPFO ने अपने पोर्टल से Annexure K डाउनलोड करने की सुविधा भी आसान कर दी है। ये दस्तावेज तब काम आता है जब आप नौकरी बदलते हैं और अपना PF ट्रांसफर कराना होता है। अब सदस्य सीधे पोर्टल से Annexure K डाउनलोड कर सकते हैं और PF ट्रांसफर की स्थिति खुद ट्रैक कर सकते हैं।
क्यों खास है Passbook Lite
कई बार मेंबर लॉग इन की दिक्कत या वेबसाइट स्लो होने की वजह से अपना PF बैलेंस समय पर नहीं देख पाते थे। Passbook Lite की मदद से अब सिर्फ एक क्लिक में PF की जानकारी मिल जाती है। इससे कर्मचारी अपनी बचत और योगदान को बेहतर तरीके से ट्रैक कर सकते हैं। ध्यान रखें कि Passbook Lite एक अतिरिक्त सुविधा है, जो आपको PF का सारांश देती है। अगर आपको हर महीने का डिटेल रिकॉर्ड चाहिए, तो आप पुरानी पासबुक का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। अब PF बैलेंस चेक करना न झंझट भरा रहेगा, न टाइम लेने वाला। बस कुछ सेकंड में सब जानकारी आपके सामने होगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



