डेली करते हैं मेकअप तो अपनाएं ये टिप्स, नहीं तो खराब हो जाएगी त्वचा
- Shubhangi Pandey
- 08 Nov 2025 12:10:33 PM
आजकल मेकअप सिर्फ किसी खास मौके तक सीमित नहीं रहा बल्कि कई लोग इसे अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बना चुके हैं. ऑफिस जाना हो, आउटिंग हो या ऑनलाइन मीटिंग चेहरे पर थोड़ा मेकअप आत्मविश्वास और ग्लो दोनों बढ़ाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना मेकअप करने से आपकी त्वचा पर गहरा असर पड़ सकता है? लगातार फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर लगाने से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और समय से पहले झुर्रियां आने लगती हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं, तो कुछ जरूरी स्किनकेयर टिप्स फॉलो करना बेहद जरूरी है.
रोजाना मेकअप से क्यों होती है स्किन डैमेज?
जब आप मेकअप करती हैं, तो स्किन की ऊपरी सतह पर कई केमिकल्स की परत चढ़ जाती है. ये परत पसीने और धूल के साथ मिलकर पोर्स को ब्लॉक कर देती है. इससे त्वचा सांस नहीं ले पाती. धीरे-धीरे dull और बेजान लगने लगती है. इसके अलावा ऑयली स्किन वालों को पिंपल्स और एक्ने की समस्या बढ़ जाती है. अगर मेकअप को ठीक से न हटाया जाए तो ये स्किन इन्फेक्शन का कारण भी बन सकता है.
मेकअप से पहले करें स्किन की तैयारी
मेकअप लगाने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करना जरूरी है. इसके लिए माइल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करें ताकि स्किन पर जमी गंदगी और ऑयल निकल जाए. इसके बाद टोनर लगाएं जिससे पोर्स टाइट हो जाएं. अब मॉइस्चराइजर लगाना कभी न भूलें, क्योंकि ये स्किन को हाइड्रेट रखता है और मेकअप को स्मूद फिनिश देता है. अगर आप दिन में मेकअप कर रही हैं तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं, ताकि आपकी स्किन सूरज की हानिकारक किरणों से बची रहे.
मेकअप करते समय रखें ये बातें ध्यान
हमेशा अच्छे ब्रांड का और अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट्स चुनें. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऑयल-बेस्ड फाउंडेशन लें, और अगर स्किन ऑयली है तो वाटर-बेस्ड प्रोडक्ट्स बेहतर रहेंगे. ब्रश या स्पॉन्ज को नियमित रूप से साफ करें, ताकि बैक्टीरिया जमा न हों. साथ ही लेयरिंग से बचें — ज्यादा फाउंडेशन और पाउडर लगाने से स्किन पर भारीपन आता है और पोर्स ब्लॉक होते हैं.
रात में मेकअप उतारना है सबसे जरूरी
दिनभर मेकअप रहने के बाद रात में सोने से पहले उसे पूरी तरह हटाना जरूरी है. इसके लिए मेकअप रिमूवर, नारियल तेल या माइसेलर वाटर का इस्तेमाल करें. चेहरा साफ करने के बाद टोनर और नाइट क्रीम लगाएं. ये स्किन को रिपेयर करने और रातभर हाइड्रेशन बनाए रखने में मदद करता है. मेकअप के साथ सो जाने की गलती कभी न करें, क्योंकि इससे पोर्स बंद हो जाते हैं और अगले दिन चेहरे पर dullness दिखने लगती है.
हफ्ते में एक दिन दें स्किन को आराम
अगर आप रोज मेकअप करती हैं तो हफ्ते में एक दिन स्किन को मेकअप से पूरी तरह ब्रेक दें. इस दिन सिर्फ मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाकर रखें ताकि त्वचा खुद को रिन्यू कर सके. इसके अलावा हफ्ते में एक बार फेस स्क्रब जरूर करें, जिससे डेड स्किन हटे और स्किन में नेचुरल ग्लो लौटे.
सही रूटीन से रहेगी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग
मेकअप में कोई बुराई नहीं, लेकिन उसके बाद स्किन की सही देखभाल करना जरूरी है. सही स्किनकेयर रूटीन अपनाने से आप रोजाना मेकअप के बावजूद अपनी त्वचा को जवान, फ्रेश और चमकदार रख सकती हैं. याद रखें कि खूबसूरती सिर्फ मेकअप से नहीं बल्कि हेल्दी स्किन से झलकती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



