सर्दियों में बिना धोए ऐसे करें स्पोर्ट्स शूज़ की सफाई, रहेंगे हमेशा नए जैसे
- Shubhangi Pandey
- 11 Nov 2025 02:32:14 PM
सर्दियों में जूते धोना एक मुश्किल काम होता है। ठंडे पानी में हाथ डालना तो किसी सज़ा जैसा लगता है। खासकर स्पोर्ट्स शूज़ जिन्हें बार-बार धोने से उनका फैब्रिक और शेप बिगड़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान तरीकों से बिना धोए भी स्पोर्ट्स शूज़ को एकदम साफ और फ्रेश रखा जा सकता है? आइए जानते हैं वो असरदार और आसान ट्रिक्स, जिनसे आपके जूते दिखेंगे हमेशा चमचमाते और नए जैसे।
बेकिंग सोडा और सिरका से करें डीप क्लीनिंग
अगर आपके शूज़ पर मिट्टी या धूल जमी है तो बेकिंग सोडा और सिरका का कॉम्बिनेशन कमाल कर सकता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच सिरका को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब पुराने टूथब्रश से इस पेस्ट को जूतों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें। इससे जूतों की ऊपरी सतह साफ हो जाएगी और बदबू भी खत्म हो जाएगी।
वेट वाइप्स या गीले कपड़े का इस्तेमाल
जब जूते बहुत गंदे न हों तो उन्हें साफ करने के लिए वेट वाइप्स सबसे आसान तरीका है। जूतों की बाहरी सतह को वेट वाइप्स या हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें। ध्यान रखें कि कपड़ा बहुत ज्यादा गीला न हो वरना जूतों की सिलाई ढीली हो सकती है। यह तरीका खासकर स्पोर्ट्स शूज़ के मेश मटेरियल के लिए बढ़िया है, क्योंकि यह फैब्रिक को खराब नहीं करता।
टूथपेस्ट से करें जूतों की सफाई
टूथपेस्ट सिर्फ दांतों के लिए नहीं बल्कि जूतों की सफाई के लिए भी बहुत असरदार है। सफेद टूथपेस्ट की थोड़ी मात्रा लेकर पुराने ब्रश से जूतों के दाग वाली जगह पर लगाएं। कुछ मिनट बाद सूखे कपड़े से साफ करें। इससे जूते न केवल साफ दिखेंगे, बल्कि उनमें से आने वाली गंध भी खत्म हो जाएगी।
डियोड्रेंट या बेकिंग पाउडर से करें जूतों की बदबू दूर
ठंड के मौसम में शूज़ जल्दी सूखते नहीं, जिसकी वजह से उनमें बदबू आने लगती है। रात को सोने से पहले जूतों के अंदर थोड़ा बेकिंग पाउडर छिड़क दें और सुबह हिला कर निकाल दें। चाहें तो शूज़ के अंदर हल्का डियोड्रेंट स्प्रे करें। इससे नमी भी कम होगी और जूते दिनभर ताजगी भरे रहेंगे।
अखबार या सिलिका जेल पैक रखें अंदर
जूते अगर गीले हो जाएं या उनमें से बदबू आने लगे तो उनमें अखबार या सिलिका जेल पैक रख दें। ये नमी सोख लेते हैं और जूतों को जल्दी सूखने में मदद करते हैं। इससे जूतों का फैब्रिक और शेप भी सुरक्षित रहता है।
ब्रश और ड्राई क्लीनिंग पाउडर से करें झटपट सफाई
बाजार में शू क्लीनिंग पाउडर या स्प्रे मिलते हैं, जो खासकर स्पोर्ट्स शूज़ के लिए बने होते हैं। ब्रश से धूल साफ करें और फिर पाउडर या स्प्रे लगाकर सूखे कपड़े से रगड़ दें। यह तरीका तब उपयोगी है जब आपको जल्दी कहीं जाना हो और जूते चमकाने का टाइम न हो।
बता दें कि जूते पहनने के बाद उन्हें खुले में थोड़ी देर हवा लगने दें ताकि उनमें नमी न रहे। हर बार एक ही जोड़ी जूते न पहनें, दो जोड़ी जूतों को बारी-बारी से इस्तेमाल करें। जूतों को कभी भी हीटर या धूप में सीधे न सुखाएं, इससे उनका मटेरियल खराब हो सकता है। इन आसान घरेलू उपायों से आप सर्दियों में बिना धोए अपने स्पोर्ट्स शूज़ को हमेशा साफ, ताज़ा और नए जैसा रख सकते हैं। बस थोड़ी सी देखभाल और सही तरीका अपनाएं, आपके शूज़ हर दिन चमकते नज़र आएंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



