घर की दीवारें बनेंगी बिलकुल नई बिना मेहनत और झंझट, अपनाएं ये आसान तरीके
- Shubhangi Pandey
- 14 Nov 2025 01:50:53 PM
पुराने घर की दीवारें अक्सर फीकी, दागदार और बदरंग दिखने लगती हैं. पेंट छिलने लगता है और नमी के कारण जगह-जगह पैच बन जाते हैं. लोग सोचते हैं कि दीवारों को नया लुक देने के लिए बड़े खर्च और भारी मरम्मत की जरूरत पड़ेगी, लेकिन कुछ आसान घरेलू उपायों और स्मार्ट तकनीकों से घर की दीवारें बिना झंझट बिल्कुल नई जैसी बनाई जा सकती हैं.
दीवारों की गहराई से सफाई करें
कई बार दीवारें गंदी होने के कारण पुरानी दिखने लगती हैं. हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा डिटर्जेंट या बेकिंग सोडा मिलाकर स्पंज की मदद से दीवारों को धीरे-धीरे साफ करें. इससे धूल, ग्रीस और दाग निकल जाते हैं और दीवारें पहले से ज्यादा चमकदार दिखने लगती हैं.
नमी वाली दीवारों का तुरंत इलाज
अगर दीवारों पर नमी है तो पहले उसका कारण दूर करें. लीकेज वाले पाइप ठीक करवाएं और दीवार सुखाने के लिए कुछ दिनों तक पंखा चलाएं. उसके बाद एंटी-डैंप पेस्ट लगाएं. इससे नमी हटेगी और दीवार लंबे समय तक साफ-सुथरी रहेगी.
छोटे-छोटे क्रैक को ऐसे ठीक करें
दीवारों में पतली दरारें घर को पुराना दिखाती हैं. इन दरारों को पुट्टी या वॉल फिलर से आसानी से भरा जा सकता है. फिलर सूखने के बाद हल्के हाथ से सैंडपेपर चलाएं. इससे सतह बिल्कुल स्मूथ हो जाएगी और दोबारा पेंट करना आसान होगा.
वॉलपेपर से मिल सकता है तुरंत नया लुक
अगर आप दीवारों पर पेंट नहीं करना चाहते तो सेल्फ-एडहेसिव वॉलपेपर बेहतरीन विकल्प है. ये आसानी से चिपक जाता है और कई डिजाइनों में आता है. इससे दीवारें मिनटों में नई जैसी दिखाई देने लगती हैं. खास बात ये है कि इसे हटाना भी उतना ही आसान है.
वॉल स्टेंसिल से बनाएं क्रिएटिव पैटर्न
साधारण दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए स्टेंसिल तकनीक बहुत ट्रेंड में है. स्टेंसिल को दीवार पर लगाकर स्पंज से हल्का पेंट करें. इससे आकर्षक डिज़ाइन बनते हैं और दीवारों का पूरा लुक बदल जाता है. ये तरीका किफायती है और घर का माहौल तुरंत बदल देता है.
लकड़ी या पीवीसी पैनल से आधुनिक लुक
ड्रॉइंग रूम या बेडरूम की दीवारों के लिए पीवीसी और लकड़ी के पैनल एक बेहतरीन समाधान हैं. ये न सिर्फ दीवार के दाग या खराब हिस्से को ढक देते हैं बल्कि घर को मॉडर्न और प्रीमियम लुक भी देते हैं. पैनल लगाना आसान है और मेंटेनेंस भी कम चाहिए.
पेंट की जगह टेक्सचर कोटिंग
अगर दीवारें बहुत खराब हैं तो टेक्सचर कोटिंग लगाना बेहतर रहता है. ये मोटी परत में लगती है और दीवार की सारी कमियों को छुपा देती है. टेक्सचर के बाद हल्का सा पेंट कर देने से घर बिल्कुल नया दिखने लगता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



