Bangladesh-Ireland Test में चला बल्ला तूफ़ान, पांच बल्लेबाजों ने जड़े पचासे, जानिए वो ऐतिहासिक मैच जहां बैटिंग लिस्ट चमक उठी
- Ankit Rawat
- 14 Nov 2025 01:05:30 PM
सिलहट में खेले जा रहे बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट ने इतिहास रच दिया है। जुलाई के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे बांग्लादेश ने दोनों विभागों में दबदबा दिखाया। आयरलैंड को महज़ 286 रन पर समेटने के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और पांच खिलाड़ियों ने फिफ्टी या उससे अधिक का स्कोर बनाया। महमूदुल हसन जॉय ने 171 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जबकि शादमान इस्लाम ने 80, मोमिनुल हक ने 82, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 50+ और लिटन दास ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। इन पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने 250+ रन की मजबूत बढ़त हासिल की।
अतीत में भी कई बार चमके हैं चार-चार बल्लेबाज़
बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे मौके आए हैं जब टीम के चार बल्लेबाज़ों ने एक ही पारी में अर्धशतक जड़कर मैच का पूरा रुख बदल दिया। 2022 में चटगाँव में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में तमीम इकबाल (133), मुश्फिकुर रहीम (105), महमूदुल हसन जॉय (58) और लिटन दास (88) ने मिलकर मजबूत स्कोर खड़ा किया और विपक्ष पर दबाव बना दिया। इसी साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में मोमिनुल हक़ (88), लिटन दास (86), जॉय (78) और नजमुल हुसैन शांतो (64) ने ऐसी पारियां खेलीं कि बांग्लादेश ने विदेशी सरज़मीं पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2021 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में भी महमुदुल्लाह के नाबाद 150, तस्किन अहमद के 75 रन और शांतो व लिटन की संयमित पारियों ने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इन सभी मुकाबलों में चार-चार बल्लेबाज़ों की बड़ी पारियों ने बांग्लादेश को न सिर्फ मैच में बढ़त दिलाई, बल्कि कई बार जीत की राह भी आसान कर दी।
शुरुआती दशक की बैटिंग मजबूती, कई बड़े रिकॉर्ड
2018 के वेस्टइंडीज टेस्ट में महमुदुल्लाह (136), शादमान (76), शाकिब (80) और लिटन (54) की तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी ने बांग्लादेश को इनिंग्स से जीत दिलाई थी। इसके बाद 2013 के गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने 638 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें मुश्फिकुर के रिकॉर्ड 200, मोहम्मद अशरफुल के 190, नासिर हुसैन के 100 और मोमिनुल के 55 रन शामिल थे। शुरुआती दशक में टीम की बैटिंग मजबूती इतनी प्रभावशाली रही कि 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ भी तमीम इक़बाल (85), महमुदुल्लाह (59), नईम इस्लाम (59) और शफिउल इस्लाम (53) ने मिलकर 419 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। इन सभी पारियों ने एक बात साफ दिखाई जब बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर एक साथ रन बनाता है, तो यह टीम किसी भी बड़े विरोधी को चुनौती देने के लिए तैयार हो जाती है।
बड़े मैचों में पांच बल्लेबाज़ों का चमकना, बड़ा रिकॉर्ड
बांग्लादेश ने कई मौकों पर एक ही पारी में पाँच बल्लेबाज़ों के 50+ रन बनाने का दुर्लभ रिकॉर्ड कायम किया है, जो टीम की सामूहिक बल्लेबाज़ी ताकत को दर्शाता है। 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत में मुश्फिकुर (191), शादमान (93), मोमिनुल (50), लिटन (56) और मेहदी (77) ने मिलकर टीम को मजबूत पहली पारी दी और जीत की नींव रखी। इसी तरह 2021 में श्रीलंका के खिलाफ तमीम (90), शांतो (163), मोमिनुल (127), मुश्फिकुर (68) और लिटन (50) की धमाकेदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश 541/7 तक पहुँचा और मैच में भारी दबदबा बनाया। 2017 न्यूज़ीलैंड टेस्ट में शाकिब (217) और मुश्फिकुर (159) की ऐतिहासिक साझेदारी के साथ तमीम, मोमिनुल और सब्बीर ने भी फिफ्टी लगाई, जिसने टीम को 595/8 (घोषित) के विशाल स्कोर तक पहुँचाया। इन सभी मुकाबलों ने साबित किया है कि जब बांग्लादेश का टॉप और मिडिल ऑर्डर एक साथ चल पड़ता है, तो टीम किसी भी बड़े विपक्षी पर पूरी तरह हावी हो सकती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



