सीरीज के बीच Kuldeep Yadav का बड़ा फैसला! BCCI से मांगी छुट्टी, November में कर सकते हैं शादी, जानिए पूरी कहानी
- Ankit Rawat
- 14 Nov 2025 04:57:36 PM
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव जल्द ही जीवन की एक नई पारी शुरू करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक कुलदीप ने बीसीसीआई से नवंबर के आखिरी सप्ताह में छुट्टी मांगी है क्योंकि वो अपनी शादी की तैयारियों में जुटना चाहते हैं. फिलहाल कुलदीप भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और पहला टेस्ट 14 नवंबर से शुरू हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका दौरे में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच शामिल हैं. ऐसे में उनकी छुट्टी को लेकर टीम मैनेजमेंट फैसला करेगा कि उन्हें कितने दिन का ब्रेक दिया जाए.
IPL ब्रेक की वजह से टली थी शादी
खबर है कि कुलदीप की शादी पहले ही साल की शुरुआत में तय थी लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल में पड़े अचानक के ब्रेक ने उनके प्लान बिगाड़ दिए. मजबूरी में शादी आगे बढ़ानी पड़ी. अब कुलदीप दोबारा तैयारियां शुरू कर चुके हैं और इसी वजह से उन्होंने नवंबर एंड में छुट्टी का अनुरोध किया है. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक टीम मैनेजमेंट जल्द ही उनकी छुट्टी पर फैसला लेगा.
पीटरसन ने टेस्ट प्लेइंग-11 में कुलदीप को दिया सपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप को मौका मिलने पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी उनका पूरा समर्थन किया. पीटरसन ने कहा कि टीम में कुलदीप की मौजूदगी भारत के स्पिन अटैक को और मजबूत बनाती है. स्पिन विभाग में उनके साथ जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर भी शामिल हैं. इस पूरे कॉम्बिनेशन को देखकर साफ दिख रहा है कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्पिन पर भरोसा कर रहा है.
कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा बड़ा रिकॉर्ड
कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में कुलदीप ने 2 विकेट झटके और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया. कुलदीप इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर लेफ्ट हैंड बॉलर 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा रवींद्र जडेजा और जहीर खान कर चुके हैं. कुलदीप भारत के लिए 150 विकेट लेने वाले दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर भी बन गए हैं. ये उपलब्धि साबित करती है कि कुलदीप सिर्फ फॉर्म में ही नहीं बल्कि लगातार भारतीय गेंदबाजी के अहम स्तंभ बनते जा रहे हैं. बता दें कि कुलदीप की शादी की खबर ने उनके फैन्स में खुशी भर दी है. साथ ही सभी की नजर इस पर भी टिकी है कि बीसीसीआई उन्हें कितने दिनों की छुट्टी देता है. फिलहाल कुलदीप मैदान पर भी चमक रहे हैं और मैदान के बाहर भी अपनी जिंदगी के अहम मोड़ की तैयारी कर रहे हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



