सिराज का कमाल, बुमराह की आग, 2 गेंद 2 विकेट... बदला मैच का पूरा खेल
- Shubhangi Pandey
- 14 Nov 2025 07:25:03 PM
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडेन गार्डेंस में खेले जा रहे पहले टेस्ट में गेंद जैसे ही पुरानी हुई मैदान पर पूरा माहौल बदल गया. सुबह जो पिच बैटर फ्रेंडली दिख रही थी वो लंच के बाद गेंदबाजों का स्वर्ग बन गई. सूखी पिच पर रिवर्स स्विंग ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को ऐसा परेशान किया कि टीम 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. भारत की घातक गेंदबाजी के सामने अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर सिमट गई.
पुरानी गेंद ने दिखाया पुराना तेवर
लंच के बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने नए तेवर के साथ गेंदबाजी शुरू की. जैसे ही गेंद 30 ओवर पार कर गई उसने खुरदुरेपन की वजह से रिवर्स स्विंग करना शुरू कर दिया. ये स्विंग इतनी तेज और अनहोनी थी कि अफ्रीकी बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए कि गेंद अंदर आएगी या बाहर जाएगी. बुमराह ने जहां अपनी धारदार गेंदबाजी से पांच विकेट झटके वहीं सिराज ने एक ओवर में मैच का रुख ही बदल दिया.
सिराज की 2 गेंदों ने तोड़ी अफ्रीका की कमर
शुरू के छह ओवरों में रन लुटाने वाले सिराज ने हार नहीं मानी. लगातार मेहनत करते हुए उन्होंने 10वें ओवर में शानदार वापसी की. काइल वेरेने को 34वें ओवर में दो बार जीवनदान मिला पर सिराज की रिवर्स होती गेंद ने आखिरकार उन्हें पवेलियन भेज ही दिया. गेंद पैड और बल्ले से टकराकर ऊपर उछली और कैच में बदल गई. अफ्रीका ने इस पर रिव्यू लिया पर फैसला उनके खिलाफ गया और उनका आखिरी रेफरल खत्म हो गया. इसके बाद आई सिराज की अगली घातक गेंद. मार्को यानसन जैसे ही क्रीज पर आए सिराज ने पहले शॉर्ट बॉल से उन्हें झकझोरा. अगली गेंद शानदार लेंथ पर थी जो हल्की रिवर्स स्विंग के साथ ऑफ स्टंप से टकराई और यानसन खाता भी नहीं खोल पाए.
कुलदीप और अक्षर ने भी बनाया दबाव
टी ब्रेक से ठीक पहले अक्षर पटेल ने कॉर्बिन बॉश को पैड पर फंसाकर भारत का दबदबा और मजबूत कर दिया. दूसरी ओर कुलदीप यादव ने अपनी घुमावदार फिरकी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को जकड़कर रखा. कुलदीप ने कप्तान तेम्बा बावुमा का अहम विकेट हासिल किया जो मैच का बड़ा मोड़ साबित हुआ.
बुमराह की दो गेंदों ने पलटा खेल
पहले 50 मिनट अफ्रीका 57 रन बिना नुकसान के बनाकर मजबूत स्थिति में थी. जैसे ही बुमराह गेंदबाजी पर लौटे मैच का चेहरा ही बदल गया. उन्होंने लगातार दो ओवरों में पांच गेंदों के भीतर दो विकेट झटके और भारत को वापसी कराई. भारत की घातक गेंदबाजी के सामने अफ्रीका संभल ही नहीं पाया और टीम 159 पर ढेर हो गई. अब ये मुकाबला पूरी तरह भारत के नियंत्रण में नजर आ रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



