बिहार में आतंकी घुसपैठ की आशंका, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट
- Ankit Rawat
- 28 Aug 2025 11:30:34 AM
बिहार में आतंकी घुसपैठ की आशंका, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट
बिहार में आतंकी गतिविधि को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुके हैं।
नेपाल बॉर्डर से घुसे तीन संदिग्ध
मिली सूचना के अनुसार, ये तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुए हैं। इनकी पहचान निम्न प्रकार की गई है:
-
हसनैन अली – निवासी रावलपिंडी, पाकिस्तान
-
आदिल हुसैन – निवासी उमरकोट, पाकिस्तान
-
मो. उस्मान – निवासी बहावलपुर, पाकिस्तान
तीनों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध होने का संदेह है। पुलिस मुख्यालय ने इन संदिग्धों की तस्वीरें जारी करते हुए सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों को सतर्क किया है और इनके पासपोर्ट से संबंधित सूचनाएं साझा की गई हैं।
विधानसभा चुनाव और बढ़ती सुरक्षा चुनौतियां
राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही चाक-चौबंद की जा रही थी। इसी बीच इन आतंकियों के प्रवेश की सूचना ने पुलिस व खुफिया एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है। अब राज्य के हर जिले के खुफिया तंत्र को एक्टिव कर दिया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
काठमांडू से बिहार की ओर रुख
सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे, जहां से इन्होंने भारत में घुसपैठ की योजना बनाई और बीते सप्ताह बिहार में दाखिल हुए। उनके भारत में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।
राजनीतिक हलचल के बीच बढ़ा खतरा
हाई अलर्ट ऐसे समय में जारी किया गया है जब बिहार में एसआईआर को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई प्रमुख विपक्षी नेता बिहार के दौरे पर हैं। इस माहौल में आतंकी गतिविधियों की आशंका ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



