Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़!
- Ankit Rawat
- 15 Nov 2025 05:56:20 PM
दिल्ली और श्रीनगर में हुए धमाकों के बाद जांच एजेंसियां लगातार नए-नए खुलासे कर रही हैं। ताजा जानकारी में सामने आया है कि दिल्ली धमाके से पहले डॉक्टर शाहीन, डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर आरिफ के बीच लगातार बातचीत हो रही थी। 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच इन तीनों के बीच कई बार चैटिंग और कॉल रिकॉर्ड मिले हैं। सिर्फ आरिफ और शाहीन के बीच ही 39 वॉइस कॉल, 43 व्हाट्सएप कॉल और करीब 200 मैसेज हुए जो जांच एजेंसियों के शक को और बढ़ा रहे हैं।
डिजिटल डिवाइस से नए सुराग
एसटीएफ ने आरिफ को हिरासत में लेने के बाद अशोक नगर के फ्लैट से कई डिजिटल डिवाइस बरामद कीं। टीम इनकी फॉरेंसिक जांच कर रही है और संभावना है कि जांच के अगले चरण में एसटीएफ की टीम फिर से कानपुर जा सकती है। डिजिटल साक्ष्यों में मिले डेटा से नेटवर्क और बड़ा होने की आशंका जताई जा रही है।
एलजी और सीएम श्रीनगर रवाना
नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए धमाके ने पूरे प्रशासन को एक्टिव कर दिया है। एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला जम्मू में थे। धमाके की गंभीरता को देखते हुए दोनों श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। उम्मीद है कि दोनों घटनास्थल का दौरा करेंगे। घाटी में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है और सभी अहम स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं।
चार डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए चार डॉक्टरों का मेडिकल रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। ये डॉक्टर आतंक से जुड़े मामले में गिरफ्तारी और UAPA के तहत लगे आरोपों के बाद जांच के घेरे में हैं। जिन डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द हुआ है उनमें डॉ. मुजफ्फर अहमद, डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद शामिल हैं। अब ये प्रोफेशन में वापस नहीं लौट सकेंगे जब तक आयोग अगला आदेश न दे। याद रहे कि 10 नवंबर को 2900 किलो विस्फोटक और लालकिले के पास कार ब्लास्ट के मामले में आठ लोगों को पकड़ा गया है।
डीजीपी ने की हाईब्रिड सुरक्षा समीक्षा
दिल्ली और कश्मीर के धमाकों के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी नलिन प्रभात ने बीएसएफ, सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों के साथ हाईब्रिड सुरक्षा समीक्षा बैठक की। हाई अलर्ट पूरे केंद्र शासित प्रदेश में लागू है। अलग-अलग जगहों पर सख्त चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। केस आपराधिक षडयंत्र की धाराओं में दर्ज हुआ है। लालकिले के पास हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। लोकल पुलिस भी अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और उम्मीद है कि बड़ा नेटवर्क जल्द उजागर हो सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



