Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी
- Ankit Rawat
- 15 Nov 2025 06:13:31 PM
श्रीनगर के नौगाम थाने में शुक्रवार रात हुआ जोरदार धमाका पूरे जम्मू-कश्मीर को हिला गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जिनमें 1 एसआईए अधिकारी, 3 एफएसएल अधिकारी, 2 क्राइम फोटोग्राफर, 2 राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल हैं। 27 पुलिसकर्मी और नागरिक घायल हुए हैं। थाना भवन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। धमाके की वजह को लेकर जांच जारी है और मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
डीजीपी नलिन प्रभात बोले, धमाका आकस्मिक था
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने नौगाम ब्लास्ट पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद मामले में बरामद भारी मात्रा में रसायन और पदार्थ नौगाम थाना परिसर के खुले हिस्से में सुरक्षित रखे गए थे। ये सामग्री जांच के लिए भेजी जानी थी। मात्रा बहुत अधिक होने की वजह से सैंपलिंग का काम देर रात तक चल रहा था। डीजीपी ने कहा कि हैंडलिंग पूरी सावधानी से की जा रही थी लेकिन रात 11 बजकर 20 मिनट पर अचानक विस्फोट हो गया। उन्होंने साफ कहा कि किसी तरह की अफवाह या अतिरिक्त अटकलें अनावश्यक हैं।
अमित शाह जाएंगे श्रीनगर
धमाके के बाद घाटी में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा का दायरा और बढ़ाया गया है। नौगाम थाना क्षेत्र को पूरी तरह से घेरकर जांच जारी है।
डॉक्टरों की लगातार चैटिंग से बढ़ा शक
उधर दिल्ली धमाके की जांच में भी नया मोड़ आया है। पता चला है कि 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच डॉक्टर शाहीन, डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर आरिफ के बीच कई बार कॉल और चैटिंग हुई। आरिफ और शाहीन के बीच ही 39 वॉइस कॉल, 43 व्हाट्सऐप कॉल और करीब 200 मैसेज मिले हैं। इन बातचीतों ने एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। एसटीएफ ने डॉक्टर आरिफ को हिरासत में लेने के बाद अशोक नगर में स्थित एक फ्लैट से कई डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं। इन डिवाइसों की फॉरेंसिक जांच जारी है। मजबूत शक है कि इन डेटा के आधार पर जांच टीम को फिर से कानपुर लौटना पड़ सकता है।
दोनों घटनाओं में कनेक्शन तलाश रहीं एजेंसियां
नौगाम ब्लास्ट और दिल्ली धमाका दो अलग घटनाएं हैं लेकिन डॉक्टरों की संदिग्ध एक्टिविटी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों मामलों में रसायन और विस्फोटक की मौजूदगी भी जांच को एक दिशा में जोड़ रही है। फिलहाल एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं। आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



