Jammu-Kashmir में तबाही के बाद, Railway का बड़ा फैसला – 5000 रिजर्वेशन रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
- Ankit Rawat
- 28 Aug 2025 01:35:34 PM
जम्मू-कश्मीर में बारिश ने कहर बरपा दिया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ों से गिरते मलबे और उफनती नदियों ने केवल सड़कों और पुलों को ही नहीं, बल्कि रेलवे ट्रैक को भी निगल लिया है। हालात इतने बिगड़े कि उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल को कड़ा फैसला लेना पड़ा – कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं, और हजारों यात्रियों का सफर अधूरा रह गया।
प्राकृतिक आपदा ने बिगाड़ा हालात
कठुआ-माधबपुर के बीच पुल संख्या 17 को बारिश ने कमजोर कर दिया। ट्रैक पर मलबा जमा हो गया, नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगीं। ऐसे में एक पल की चूक भी जानलेवा साबित हो सकती थी। लिहाज़ा रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को बीच रास्ते ही रोक दिया और कई को पूरी तरह रद्द कर दिया।
किन ट्रेनों पर पड़ा असर?
श्री माता वैष्णो देवी कटरा–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (14612): 28 अगस्त को नहीं चलेगी।
भागलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस (15097): 28 अगस्त को भागलपुर से रद्द।
शहीद कैप्टन तुषार महाजन–छपरा स्पेशल (05194): 27 अगस्त को पठानकोट से नहीं चली।
पुणे–जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, कोटा–उधमपुर एक्सप्रेस और चेन्नई–कटरा एक्सप्रेस: बुधवार को रद्द।
इतना ही नहीं, गुवाहाटी–जम्मूतवी एक्सप्रेस (15653) को रुड़की पर ही रोक दिया गया। वहीं जम्मूतवी–गुवाहाटी एक्सप्रेस (15654) 29 अगस्त को रुड़की से ही शुरू होगी।
शॉर्ट टर्मिनेट और बदले गए रास्ते
रेलवे ने कई ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही खत्म कर दिया।
पुणे–झेलम एक्सप्रेस: अंबाला पर समाप्त।
चेन्नई–कटरा एक्सप्रेस: हजरत निजामुद्दीन पर रोकी गई।
दुर्ग–उधमपुर एक्सप्रेस: निजामुद्दीन पर समाप्त।
जामनगर–कटरा एक्सप्रेस: अब नई दिल्ली से चलेगी।
5000 से ज्यादा टिकट हुए कैंसिल
आगरा मंडल से जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों में मंगलवार और बुधवार को 5000 से ज्यादा रिजर्वेशन कैंसिल हुए। खासकर माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु निराश लौटे। लोगों में डर था कि कहीं सफर बीच रास्ते हादसे में न बदल जाए।
राहत-बचाव जारी
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है। जम्मू-कश्मीर के सीएम ने हालात को "गंभीर" बताते हुए मदद की गुहार लगाई। वहीं पीएम मोदी ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



