Australia का India को समर्थन, Tariff के खिलाफ खुला व्यापार की वकालत, क्वाड की मजबूती पर जोर
- Ankit Rawat
- 28 Aug 2025 03:12:55 PM
अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने से उपजे व्यापारिक तनाव के बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत के प्रति मजबूत समर्थन जताया है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने बुधवार को भारत को ‘गहरा, मजबूत और भरोसेमंद साझेदार’ करार देते हुए टैरिफ के खिलाफ खुली अर्थव्यवस्था की वकालत की। उन्होंने कहा, “हम खुले व्यापार में विश्वास करते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व व्यापार के जरिए ही प्रगति की है और हम चाहते हैं कि यह नीति बरकरार रहे।” वोंग ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार टैरिफ का समर्थन नहीं करती, क्योंकि यह सभी देशों की प्रगति के लिए खुली अर्थव्यवस्था को जरूरी मानती है।
ट्रंप के टैरिफ पर टिप्पणी से इनकार
वोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी टिप्पणी पर सीधे बोलने से परहेज किया, लेकिन उनके बयान से ऑस्ट्रेलिया की भारत के प्रति सकारात्मक नीति स्पष्ट झलकती है। सवाल उठता है कि क्या यह समर्थन भारत के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता है या फिर क्वाड (भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान का गठबंधन) को मजबूत करने और चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने की रणनीति का हिस्सा है। वोंग ने क्वाड को साझा उद्देश्यों पर आधारित बताते हुए कहा, “हम क्वाड के मजबूत समर्थक हैं। भले ही द्विपक्षीय रिश्तों में उतार-चढ़ाव आएं, हमें अपने साझा लक्ष्य- एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध क्षेत्र- को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
भारत चीन संबंधों पर भी रखी राय
भारत और चीन के बीच बेहतर हो रहे संबंधों पर वोंग ने परिपक्व दृष्टिकोण अपनाया। उन्होंने कहा, “चीन एक बड़ी ताकत है और अपने हितों के अनुरूप काम करता है। कुछ मुद्दों पर हमारी सहमति होगी, कुछ पर असहमति, लेकिन सहयोग और असहमति दोनों ही परिपक्व संबंधों का हिस्सा हैं।” यह बयान ऑस्ट्रेलिया की संतुलित कूटनीति को दर्शाता है, जो भारत और चीन दोनों के साथ रिश्तों को बनाए रखने की कोशिश करता है।
बड़ी वीजा फीस पर खुल कर बोले
वहीं, भारतीय छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया में बढ़ी वीजा फीस पर वोंग ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और कोविड के बाद बढ़े दाखिलों को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है। साथ ही, उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया भारतीय छात्रों का स्वागत जारी रखेगा, क्योंकि वे दोनों देशों के बीच रिश्तों की मजबूत कड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया का यह रुख भारत के प्रति दोस्ताना नीति को दर्शाता है, लेकिन क्वाड और क्षेत्रीय रणनीति इसके पीछे अहम कारक हो सकते हैं। भारत के साथ मजबूत संबंध और क्वाड की एकजुटता ऑस्ट्रेलिया की कूटनीति का आधार बन रहे हैं, जो क्षेत्रीय स्थिरता और खुले व्यापार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



