Meta का Celebrity ChatBot घोटाला, टेलर स्विफ्ट समेत सितारों के नाम पर फ्लर्टी AI का खेल
- Shubhangi Pandey
- 01 Sep 2025 01:52:45 PM
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप की मालिक कंपनी मेटा एक बड़े विवाद में फंस गई है। रॉयटर्स की ताजा जांच में खुलासा हुआ है कि मेटा ने टेलर स्विफ्ट, स्कार्लेट जोहानसन, सेलेना गोमेज और ऐन हैथवे जैसे मशहूर सितारों के नाम और चेहरों का इस्तेमाल कर फ्लर्ट करने वाले दर्जनों AI चैटबॉट्स बनाए। हैरानी की बात ये है कि इन सितारों से इसकी इजाजत तक नहीं ली गई। ये चैटबॉट्स मेटा के प्लैटफॉर्म्स पर खुलेआम मौजूद थे और इनसे करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग बातचीत कर चुके हैं।
यूजर्स और कर्मचारियों ने बनाए बॉट्स
जांच में पता चला कि ज्यादातर चैटबॉट्स यूजर्स ने मेटा के AI टूल्स से बनाए। लेकिन कम से कम तीन बॉट्स, जिनमें टेलर स्विफ्ट के दो "पैरोडी" अकाउंट शामिल हैं, मेटा के एक कर्मचारी ने बनाए थे। मेटा का दावा है कि ये बॉट्स टेस्टिंग के लिए थे, लेकिन रॉयटर्स ने पाया कि ये आम लोगों के लिए भी उपलब्ध थे। खास बात ये है कि इन बॉट्स ने कई बार खुद को असली सितारे बताकर यूजर्स से फ्लर्टी बातें कीं और कुछ ने तो मुलाकात तक का न्योता दिया।
आपत्तिजनक तस्वीरें और गंभीर खतरे
इन चैटबॉट्स ने यूजर्स की मांग पर सितारों की ऐसी तस्वीरें बनाईं जो बिल्कुल असली लगती थीं। कुछ बॉट्स ने तो सितारों को लॉन्जरी में या नहाते हुए दिखाने वाली तस्वीरें तक बनाईं। इससे भी चौंकाने वाली बात ये है कि मेटा ने 16 साल के अभिनेता वॉकर स्कोबेल जैसे नाबालिग सितारों के चैटबॉट्स भी बनाए। एक यूजर के अनुरोध पर इस बॉट ने स्कोबेल की बिना शर्ट वाली तस्वीर बनाई और लिखा, "क्यूट लग रहा है, है ना?" मेटा के प्रवक्ता ऐंडी स्टोन ने माना कि उनकी नीतियां ऐसी तस्वीरें बनाने से रोकती हैं, लेकिन कंपनी अपनी ही नीतियों को लागू करने में नाकाम रही।
मेटा की नीतियों पर सवाल
मेटा का कहना है कि सितारों के ये चैटबॉट्स "पैरोडी" थे, लेकिन रॉयटर्स की जांच में कई ऐसे अकाउंट मिले जो खुद को असली बताते थे। ये बॉट्स यूजर्स को निजी बातों में उलझाने और मुलाकात के लिए बुलाने की कोशिश करते थे। इससे पहले भी मेटा की AI नीतियां सवालों के घेरे में रही हैं। एक पुरानी रिपोर्ट में सामने आया था कि मेटा की नीतियां बच्चों से रोमांटिक या उत्तेजक बातचीत की इजाजत देती थीं। इसकी वजह से अमेरिका में सीनेट जांच शुरू हुई और 44 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने मेटा को चेतावनी दी थी। स्टोन का कहना है कि मेटा अब अपनी नीतियों में बदलाव कर रहा है।
बहरहाल कैलिफोर्निया के कानून के मुताबिक किसी की तस्वीर या नाम का बिना इजाजत व्यावसायिक इस्तेमाल गैरकानूनी है। विशेषज्ञों का कहना है कि मेटा का ये कदम कानूनी पचड़े में फंसा सकता है। साथ ही ये बॉट्स सितारों के लिए सुरक्षा जोखिम भी पैदा कर सकते हैं, क्योंकि कुछ लोग इनके साथ भावनात्मक जुड़ाव बना सकते हैं। मेटा ने जांच के बाद कई बॉट्स हटा दिए, लेकिन सवाल ये है कि ये पहले क्यों बनाए गए?
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



