SCO में PM Modi का बड़ा धमाका: आतंकवादियों को दी खुली चेतावनी, बोले - अब बस!
- Ankit Rawat
- 01 Sep 2025 02:49:18 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तियानजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में भारत का पक्ष जोरदार तरीके से रखा। उन्होंने SCO का मतलब बताया S यानी सिक्योरिटी, C यानी कनेक्टिविटी और O यानी अपॉर्च्युनिटी। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए दुनिया को एकजुट होने का आह्वान किया। पीएम ने पहलगाम में हाल के आतंकी हमले का जिक्र कर इसे मानवता पर हमला बताया और मित्र देशों के समर्थन के लिए आभार जताया।
आतंकवाद पर डबल स्टैंडर्ड नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी मानवता की साझा चुनौती है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत को झकझोर दिया, जहां माताओं ने अपने बच्चे खोए और कई बच्चे अनाथ हो गए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद का खुला समर्थन बर्दाश्त किया जा सकता है? पीएम ने साफ कहा कि आतंकवाद के हर रंग और रूप का विरोध जरूरी है। भारत ने अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकी संगठनों के खिलाफ संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व किया और आतंकवाद के वित्तपोषण पर रोक लगाने की वकालत की। इसके लिए मिले समर्थन पर उन्होंने आभार जताया।
SCO का बदलता स्वरूप
मोदी ने SCO की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 24 सालों में इस संगठन ने एशिया में सहयोग और आपसी जुड़ाव को मजबूत किया है। भारत ने इसमें हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि SCO को सिर्फ सरकारों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे जन-जन तक ले जाने की कोशिश की गई। संगठन अब समय के साथ बदल रहा है। संगठित अपराध, ड्रग्स तस्करी और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों से निपटने के लिए चार नए केंद्र बनाए जा रहे हैं। भारत इस सुधारवादी सोच का स्वागत करता है।
भारत की विकास यात्रा में शामिल होने का न्योता
पीएम ने भारत की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि देश रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहा है। हर चुनौती को अवसर में बदला जा रहा है। उन्होंने SCO देशों को भारत की विकास यात्रा का हिस्सा बनने का न्योता दिया। मोदी ने जोर देकर कहा कि शांति, सुरक्षा और स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार हैं, लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद इनके लिए बड़े खतरे हैं।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जरूरी
पीएम ने आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताते हुए कहा कि कोई भी देश या समाज इससे अछूता नहीं है। भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ एकता पर जोर दिया है। उन्होंने SCO के मंच से सभी देशों से अपील की कि वो आतंकवाद के हर रूप का विरोध करें। ये न सिर्फ भारत बल्कि पूरी मानवता के प्रति हमारा दायित्व है। पहलगाम जैसे हमलों ने दिखाया कि आतंकवाद सिर्फ एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की लड़ाई है।
भारत की मजबूत आवाज
SCO समिट में पीएम मोदी ने भारत की बात को बेबाकी से रखा। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति और विकास के लिए सकारात्मक योगदान ने भारत की भूमिका को और मजबूत किया। ये समिट न सिर्फ SCO के भविष्य के लिए अहम है, बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा कदम है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



