PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त चाहिए? तो बैंक से जुड़ा ये जरूरी काम जरूर करवा लें
- Shubhangi Pandey
- 05 Sep 2025 12:11:27 PM
अगर आप किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan)का फायदा उठाते हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है। आप जानते ही होंगे कि इस योजना के तहत eligible किसानों को हर साल 6000 रूपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अब तक 20 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और अब सभी को 21वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि इस बार आपके खाते में भी किस्त की रकम समय पर आए, तो पहले एक जरूरी काम जरूर करवा लें। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो आपकी किस्त अटक सकती है भले ही आप बाकी सभी शर्तें पूरी करते हों।
क्या करना है जरूरी?
अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपको अपने बैंक खाते में DBTका ऑप्शन एक्टिवेट करवाना जरूरी है। सरकार किसानों को जो पैसे देती है, वो सीधा उनके बैंक खाते में DBT के जरिए भेजती है। अब सोचिए अगर आपके खाते में DBT ही चालू नहीं है, तो पैसे कैसे आएंगे? इसीलिए सरकार ने साफ किया है कि जिन किसानों का बैंक खाता DBT के लिए एक्टिवेट नहीं है, उन्हें अगली किस्त नहीं दी जाएगी।
DBT ऑन करवाना क्यों जरूरी है?
DBT यानी Direct Benefit Transfer एक ऐसा तरीका है जिससे सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं की रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाती है। इसमें कोई बिचौलिया नहीं होता और पैसे सीधे किसान तक पहुंचते हैं। PM किसान योजना भी DBT के जरिए ही पैसा ट्रांसफर करती है। अगर DBT ऑन नहीं है, तो सिस्टम आपके खाते को पहचान ही नहीं पाएगा और आपकी किस्त अटक जाएगी।
कैसे करवाएं DBT ऑन?
यह काम करना बहुत ही आसान है:
1. अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाएं।
2. वहां के अधिकारी से कहें कि आप अपने खाते में DBT ऑप्शन ऑन करवाना चाहते हैं।
3. आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना हो सकता है, जिसमें आधार नंबर वगैरह देना होगा।
4. बैंक अधिकारी DBT को आपके खाते से लिंक कर देंगे।
एक बार DBT ऑन हो गया, तो आगे की किस्तें बिना रुकावट मिलती रहेंगी।
21वीं किस्त कब आएगी?
सरकार ने अभी तक 21वीं किस्त की तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की है लेकिन पिछले रिकॉर्ड को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि यह किस्त नवंबर 2025 में आ सकती है। किस्त हर चार महीने में आती है इसलिए नवंबर का समय अनुमानित है।
अगर आप चाहते हैं कि आपको भी 21वीं किस्त का फायदा मिले, तो अभी अपने बैंक जाकर DBT ऑन करवा लें। साथ ही यह भी चेक कर लें कि आपका ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन पूरा हो चुका है या नहीं। तभी आप बिना किसी रुकावट के योजना का पूरा लाभ उठा पाएंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



