Himachal को Modi सरकार देगी 1500 करोड़ का पैकेज, PM ने लिया बाढ़ का जायजा, कांगड़ा में हवाई सर्वे, प्रभावितों से मिले PM
- Shubhangi Pandey
- 09 Sep 2025 06:40:35 PM
हिमाचल प्रदेश इन दिनों बारिश और भूस्खलन की मार झेल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांगड़ा में आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया और 1500 करोड़ रुपये की राहत पैकेज की घोषणा की। पीएम ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया। गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्होंने मंडी, कुल्लू और चंबा जैसे प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। पीएम ने आपदा से जूझ रहे परिवारों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। खासकर मंडी के सराज में सैलाब में बही 11 महीने की नितिका के परिवार से बात कर उन्होंने संवेदना जताई।
केंद्र सरकार का मल्टी-लेयर राहत प्लान
मोदी सरकार ने हिमाचल के लिए कई बड़े कदमों का ऐलान किया। पीएम किसान सम्मान निधि और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) की दूसरी किस्त जल्दी जारी होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों को फिर से बनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, स्कूलों का पुनर्निर्माण और पशुधन के लिए मिनी किट्स दिए जाएंगे। बिजली कनेक्शन से वंचित किसानों को खास मदद मिलेगी। घरों और स्कूलों की जियो-टैगिंग से नुकसान का सटीक आकलन होगा ताकि राहत तेजी से पहुंचे। स्कूलों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत जल्दी सहायता दी जाएगी। पीएम ने कहा कि केंद्र ने अंतर-मंत्रालयी टीमें भेजी हैं जो नुकसान का जायजा ले रही हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर और मदद दी जाएगी।
आपदा की भयावह तस्वीर, 4000 करोड़ का नुकसान
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून से मॉनसून शुरू होने के बाद से अब तक 366 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 205 मौतें बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से हुईं। 41 लोग अभी भी लापता हैं और 426 घायल हैं। 6301 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से तबाह हो गए। 1991 मवेशी और 26,955 पोल्ट्री बर्ड्स मर गए। कुल नुकसान 4080 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। 744 सड़कें बंद हैं जिनमें तीन नेशनल हाइवे शामिल हैं। 959 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 472 पानी की योजनाएं ठप हैं। पिछले तीन साल में हिमाचल को 17 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।
PM की अपील, सीएम-नेताओं ने किया स्वागत
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि हिमाचल की पीड़ा पूरे देश की पीड़ा है। वो प्रभावित लोगों के साथ हैं और कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम को एक घंटे की प्रजेंटेशन में आपदा की पूरी तस्वीर दिखाई और कई मांगें रखीं। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने 1500 करोड़ की मदद के लिए पीएम का आभार जताया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्रों की मेहनत को भी पीएम ने सराहा। ये राहत पैकेज हिमाचल के जख्मों पर मरहम लगाने का काम करेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



