Nepal Protest Update: आंदोलन की भीड़ में घुसे लुटेरे, बैंक- दुकानों पर लूट की साजिश नाकाम, सेना ने बिखेरी लुटेरों की चाल
- Ankit Rawat
- 10 Sep 2025 10:30:15 AM
नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच अब एक और खतरा सामने आ गया है. आंदोलन का फायदा उठाकर लुटेरों ने काठमांडू और आसपास के इलाकों में घुसपैठ शुरू कर दी है. सेना ने इसे बेहद गंभीर मानते हुए लोगों को सतर्क किया है. सोमवार रात 10 बजे से राजधानी की सड़कों पर सैनिकों की तैनाती कर दी गई. जवान लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि माहौल काबू में रखा जा सके.
सेना का कड़ा संदेश- लूटपाट रोकें, वरना कार्रवाई होगी
नेपाली सेना ने साफ कहा है कि आंदोलन के नाम पर लूटपाट और आगजनी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सेना ने बयान जारी कर प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को अलग करें. इसके साथ ही सेना ने चेतावनी भी दी है कि जो लोग लूट और हिंसा में शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
26 लोग गिरफ्तार
फौरी कार्रवाई करते हुए नेपाली सेना ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी काठमांडू और भक्तपुर के अलग-अलग इलाकों से पकड़े गए हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है ताकि उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके. सेना का कहना है कि ऐसे लोगों ने आंदोलन का मुखौटा पहनकर अराजकता फैलाने की कोशिश की, लेकिन किसी भी कीमत पर हालात बिगड़ने नहीं दिए जाएंगे.
एयरपोर्ट बंद, सेना की सख्त निगरानी
नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट समेत सभी बड़े हवाई अड्डों पर परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है. यात्रियों और विमानों की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. एयरपोर्ट और उसके आसपास सेना की भारी तैनाती है. चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ अशोक राज सिग्देल ने वीडियो संदेश जारी कर प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वो आंदोलन को स्थगित कर बातचीत का रास्ता अपनाएं.
बैंक लुटेरे तक पहुंचे सैनिक
काठमांडू की सड़कों पर फैली अफरा-तफरी का फायदा उठाकर कई लुटेरों ने दुकानों और बैंकों को निशाना बनाने की कोशिश की. सोमवार देर रात एक बैंक लुटेरे को सेना ने मौके पर ही दबोच लिया. अधिकारियों का कहना है कि लुटेरों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और जिन भी लोगों ने आंदोलन की आड़ में अपराध करने की कोशिश की है, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



