Nepal Protest Impact: बिहार सीमा पर कड़ी सुरक्षा, बिना जांच किसी को नहीं मिलेगी एंट्री
- Shubhangi Pandey
- 11 Sep 2025 11:43:06 AM
नेपाल में Gen-Z आंदोलन के चलते हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हजारों कैदी जेल से फरार हो गए हैं जिससे सुरक्षा को लेकर खतरा और बढ़ गया है. इस पूरे घटनाक्रम का असर भारत के सीमावर्ती राज्य बिहार पर भी पड़ रहा है. इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने नेपाल से सटी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है.
हाई लेवल मीटिंग में बने सख्त नियम
बुधवार को बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. इसमें नेपाल की सीमा से सटे सभी जिलों के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. बैठक में तय हुआ कि नेपाल से बिहार में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सख्ती से जांच की जाएगी. किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के बिहार में एंट्री नहीं मिलेगी. मुख्य सचिव ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए.
संवेदनशील जगहों पर होगी खास नजर
मुख्य सचिव ने साफ कहा कि नेपाल में हालात गंभीर हैं इसलिए बिहार के अंदर किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकना बेहद जरूरी है. इसके लिए पुल, रेलवे स्टेशन, पावर प्लांट और भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. अधिकारियों से कहा गया है कि सीमा पर तैनात टीमें हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की पूरी जांच करें ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके.
आपात स्थिति में सीधे कर सकते हैं संपर्क
बैठक में प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को भरोसा दिलाया कि किसी भी आपात स्थिति में वो सीधे उनसे या फिर डीजीपी से संपर्क कर सकते हैं. अगर कहीं अतिरिक्त बल या संसाधन की जरूरत हो तो तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी त्वरित फैसले लें और हालात पर लगातार नजर रखें.
DGP और ADG भी रहे मौजूद
इस हाई लेवल बैठक में बिहार के डीजीपी विनय कुमार, एडीजी कुंदन कृष्णन समेत गृह विभाग और प्रमंडलीय आयुक्त भी मौजूद थे. सभी ने नेपाल में बिगड़ते हालात और उसके असर पर विस्तार से चर्चा की और बिहार के सीमावर्ती जिलों के लिए रणनीति तय की.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



