Delhi Beer Policy: क्या अब 21 साल में मिल सकेगी बीयर? जानिए BJP सरकार का नया प्लान
- Shubhangi Pandey
- 12 Sep 2025 12:28:56 PM
दिल्ली में बीयर पीने की उम्र घटाने पर मंथन तेज हो गया है. अभी बीयर पीने की उम्र 25 साल है लेकिन अगर प्रस्ताव पास हो गया तो इसे घटाकर 21 साल कर दिया जाएगा. सरकार का मानना है कि नई आबकारी नीति से न सिर्फ अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगेगी बल्कि राजस्व भी बढ़ेगा. एक्साइज डिपार्टमेंट और मंत्रियों की हाई लेवल मीटिंग में इस पर विस्तार से चर्चा हुई है और जल्द ही इसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा.
क्यों घटाई जा रही है बीयर की उम्र?
सरकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार चाहती है कि शराब की बिक्री पारदर्शी बने और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगे. फिलहाल 25 साल की उम्र की वजह से कई लोग नियम तोड़कर शराब खरीदते हैं और अवैध नेटवर्क को बढ़ावा मिलता है. सरकार का कहना है कि उम्र सीमा घटाकर 21 साल करने से ये समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है. इसके साथ ही पड़ोसी शहर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में पहले से ही बीयर की उम्र 21 साल है, ऐसे में दिल्ली भी उसी नियम को अपनाना चाहती है.
नई आबकारी नीति में क्या बदलाव होंगे?
दिल्ली में फिलहाल सिर्फ 4 सरकारी वेंडर हैं लेकिन नई नीति के तहत प्राइवेट वेंडर्स को भी मौका दिया जाएगा. इससे शराब बाजार में हाइब्रिड मॉडल आएगा जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की दुकानें होंगी. इससे उपभोक्ताओं को ज्यादा विकल्प मिलेंगे और प्रीमियम ब्रांड भी आसानी से उपलब्ध होंगे. इसके अलावा सरकार का इरादा रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानों की संख्या घटाने और उन्हें व्यवस्थित तरीके से चलाने का भी है.
बैठक में क्या हुआ?
नई आबकारी नीति पर हुई बैठक की अध्यक्षता PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने की. इसमें उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और मंत्री अशिष सूद भी शामिल हुए. एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसरों ने बैठक में राजस्व नुकसान के आंकड़े रखे और अवैध शराब की बिक्री की चुनौतियों पर चर्चा की. बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि दिल्ली में नई आबकारी नीति का ड्राफ्ट जल्द फाइनल किया जाएगा और फिर कैबिनेट से पास कराकर लागू किया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली के मुकाबले नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में शराब के नियम अपेक्षाकृत ढीले हैं. वहां बीयर पीने की उम्र पहले से ही 21 साल है. ऐसे में कई बार दिल्ली के लोग पास के शहरों में जाकर शराब खरीदते हैं. नई नीति लागू होने पर दिल्ली भी आसपास के शहरों की तरह ही नियम अपना लेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



