सिक्किम में भारी बारिश से मचा कहर, लैंडस्लाइड ने छीनी 4 की जिंदगी
- Shubhangi Pandey
- 12 Sep 2025 12:33:56 PM
सिक्किम के गेजिंग जिले के यांगथांग विधानसभा क्षेत्र में अपर रिम्बी में बीती रात भीषण लैंडस्लाइड हुआ. अचानक आए पानी और मलबे ने गांव के कई घर बहा दिए. इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं. मौके पर सीमा सुरक्षा बल (SSB) और ग्रामीण लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं. लोगों को बचाने के लिए पुलिस और स्थानीय निवासियों ने उफन रही ह्यूम नदी पर लकड़ी के तनों से अस्थायी पुल भी बना दिया, जिसके सहारे दो महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया.
बारिश से दरका पहाड़, बह गए घर
SP गेजिंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरक गया. इसके बाद भूस्खलन से पानी, मलबा और पत्थरों का सैलाब गांव की ओर आया. ह्यूम नदी अचानक उफान पर पहुंच गई और उसने रास्ते में आने वाले घरों को बहा दिया. दो महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया. दूसरी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
लापता लोगों की तलाश तेज
लैंडस्लाइड के बाद तीन लोग लापता हो गए हैं जिनकी तलाश लगातार जारी है. SSB के जवान, पुलिस और गांववाले मिलकर मलबे में फंसे लोगों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. पहाड़ से लगातार गिर रहे पत्थर और तेज बहाव रेस्क्यू टीम के लिए चुनौती बन गए हैं.
सिक्किम में मौसम क्यों बिगड़ा?
सिक्किम में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. पूर्वोत्तर राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम पर ऊपरी हवाओं का दबाव बना हुआ है. इसके कारण यहां बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा.
आने वाले 6 दिन पूर्वोत्तर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 12 से 17 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. 16 सितंबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में भी तेज बारिश की संभावना है. वहीं 13 से 15 सितंबर के बीच असम और मेघालय में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो नदी किनारे और भूस्खलन प्रभावित इलाकों से दूर रहें. साथ ही आपात स्थिति में पुलिस और प्रशासन की टीम से तुरंत संपर्क करने को कहा गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



