Breaking News
Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें

78 साल बाद Mizoram में दौड़ी पहली ट्रेन! PM Modi की हरी झंडी के बाद सफर में आया क्रांतिकारी मोड़

top-news

देश को आज़ाद हुए 78 साल हो गए, लेकिन मिजोरम जैसे दूर-दराज और पहाड़ी राज्य में पहली बार ट्रेन की सीटी गूंजी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के बैराबी से सैरंग तक बनने वाली नई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया है। लोगों का कहना है कि ये सिर्फ रेलवे लाइन नहीं, बल्कि सपनों को दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली लाइफलाइन है।

अब 10 घंटे की जगह सिर्फ 3 घंटे में पूरा होगा सफर
अभी तक सिलचर से ऐजोल तक का सफर सड़क के रास्ते 7 से 10 घंटे में पूरा होता था। लेकिन अब ट्रेन के जरिए ये दूरी सिर्फ 3 घंटे में तय की जा सकेगी। ये रेल लाइन न सिर्फ मिजोरम को असम और मेघालय से जोड़ेगी, बल्कि भविष्य में म्यांमार तक भी ले जाई जाएगी। पीएम मोदी ने जिस सैरंग स्टेशन का उद्घाटन किया, वहां से राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली तक 18 स्टॉप्स के साथ चलेगी और कुल सफर करीब 18-20 घंटे में पूरा होगा।

2014 में पीएम मोदी ने रखी थी नींव
इस रेलवे प्रोजेक्ट की कल्पना 1999 में की गई थी। लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया और अब 2025 में जाकर ये लाइन बनकर तैयार हो गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मिजोरम के करीब 12 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

कोलासिब और ऐजोल जिलों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
इस रेल लाइन से सबसे ज्यादा फायदा कोलासिब और ऐजोल जिलों के लोगों को होगा। अब व्यापारियों को सिलचर से ट्रक या गाड़ी में सामान लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सामान ट्रेन से जल्दी और सस्ते में पहुंचेगा। इससे ना सिर्फ ईंधन बचेगा, बल्कि प्रदूषण भी कम होगा। मार्केट के जानकारों के मुताबिक रोजमर्रा के सामान की कीमतों में 20 से 30% तक गिरावटआ सकती है।

बैराबी-सैरंग रेल लाइन की बड़ी खासियतें
इस रेल लाइन में कुल 142 पुल बनाए गए हैं, जिनमें 55 बड़े और 87 छोटे पुल हैं
सबसे लंबा पुल नंबर 97 है, जिसकी लंबाई 742 मीटर है
कुल 23 सुरंगें बनाई गई हैं, जो मिलाकर 13 किलोमीटर लंबी हैं
इस रूट पर बना पिलर 104 मीटर ऊंचा है जो कुतुब मीनार से भी 42 मीटर लंबा है
ब्रिज नंबर 144 भारत का दूसरा सबसे ऊंचा पिलर ब्रिज है
लाइन को भूकंप-रोधी तकनीक से बनाया गया है
भविष्य में 223 किलोमीटर तक लाइन बढ़ाकर म्यांमार तक ले जाने की योजना है
इस रेल यात्रा का टिकट सिर्फ 450 रुपये में मिलेगा

पर्यटन, रोजगार और विकास को मिलेगा बूस्ट
रेलवे के आने से मिजोरम में पर्यटन को भी बड़ा फायदा मिलेगा। अब लोग कम खर्च में ट्रेन से पहाड़ों की खूबसूरती देखने पहुंच सकेंगे। साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। छोटे व्यापारियों को सामान बेचने और लाने में अब कम खर्च आएगा। बैराबी-सैरंग रेल लाइन ने मिजोरम को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ा है। अब हर सीटी के साथ विकास की रफ्तार बढ़ेगी। ये सिर्फ एक रेल प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि पूर्वोत्तर भारत को आत्मनिर्भर और जुड़ा हुआ बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *