Katra से खुशखबरी! 22 दिन बाद फिर शुरू हुई माता Vaishno Devi यात्रा, जयकारों से गूंजा रास्ता
- Ankit Rawat
- 17 Sep 2025 03:55:30 PM
कटरा से माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। 22 दिनों के लंबे इंतजार के बाद बुधवार सुबह 6 बजे से माता वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई। भूस्खलन और खराब मौसम के चलते ये यात्रा 26 अगस्त को रोक दी गई थी, जिसमें 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। श्राइन बोर्ड ने जैसे ही यात्रा दोबारा शुरू करने की घोषणा की, कटरा में रुके सैकड़ों श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। चारों ओर ‘जय माता दी’ के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
दोनों रास्तों से शुरू हुई यात्रा
बुधवार को सुबह 6 बजे से यात्रा को दोनों मार्गों से शुरू कर दिया गया है। इससे पहले लगातार बारिश और रास्ते में मलबा जमा होने के कारण यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई थी। श्राइन बोर्ड की टीम ने दिन-रात मेहनत कर ट्रैक की मरम्मत की और अब इसे सुरक्षित घोषित कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं के लिए नए नियम
श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं:
यात्रा के लिए मान्य पहचान पत्र और RFID कार्ड अनिवार्य है
श्रद्धालुओं को सिर्फ तय किए गए रास्तों से ही चलना होगा
कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से सहयोग करने की अपील की गई है
बोर्ड ने सभी भक्तों को धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया है। एक अधिकारी ने कहा, “यात्रा का फिर से शुरू होना हमारे सामूहिक विश्वास और श्रद्धा का प्रतीक है। हम हर श्रद्धालु की सुरक्षा और आस्था की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
श्रद्धालुओं में खुशी की लहर
महाराष्ट्र के पुणे से पहुंचे एक श्रद्धालु समूह ने बताया, “हम दो दिन पहले कटरा आए थे। हमें भरोसा था कि माता के दर्शन जरूर होंगे। आज जब यात्रा शुरू हुई तो मन को असीम शांति और खुशी मिली।” श्रद्धालुओं ने इस दिन को “धार्मिक उत्सव” की तरह मनाया और अधिकारियों का आभार जताया।
नवरात्रि से पहले बड़ा फैसला
अब जब यात्रा दोबारा शुरू हो गई है तो 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वो यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करें ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



