Khan Sir डोनेट करेंगे दिमाग? मजेदार अंदाज में बताया- Brain Transplant हुआ तो भूल जाओगे अपनी मैडम!
- Ankit Rawat
- 25 Sep 2025 04:11:12 PM
पटना के मशहूर शिक्षक खान सर अपने अनोखे पढ़ाने के अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। जटिल से जटिल टॉपिक को वो चुटकियों में समझा देते हैं। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसमें एक स्टूडेंट ने मजाक में पूछा, “सर, आप इतने इंटेलिजेंट हैं, क्या अपना दिमाग डोनेट करेंगे?” इस पर खान सर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में ब्रेन डोनेशन का कॉन्सेप्ट समझाकर सबको हंसा दिया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दिमाग डोनेट हुआ तो बन जाओगे खान सर!
खान सर ने हंसते हुए बताया कि ब्रेन डोनेशन कोई किडनी या लिवर डोनेशन जैसा नहीं है। “अगर मेरा दिमाग किसी और में ट्रांसप्लांट हुआ तो वो शख्स मेरे जैसा बन जाएगा। शरीर उसका होगा, लेकिन दिमाग मेरा। वो सुबह उठकर मेरी तरह क्लास लेने लगेगा, मीटिंग करने लगेगा। अपने घरवालों को भूल जाएगा और मेरे माता-पिता को देखकर उनका हालचाल पूछने लगेगा। लोग कहेंगे, इसके अंदर खान सर का भूत घुस गया है!” उनकी ये बात सुनकर क्लास में ठहाके गूंज उठे।
ब्रेन डोनेशन क्यों नहीं संभव?
खान सर ने गंभीर होते हुए समझाया कि किडनी या लिवर जैसे अंगों का डोनेशन मेडिकली संभव है, लेकिन दिमाग का नहीं। “अगर मेरा दिमाग तुममें लग गया तो तुम अपनी पहचान ही भूल जाओगे। मेरा आधार कार्ड अपना बताने लगोगे। तुम्हारा पूरा व्यक्तित्व बदल जाएगा।” उन्होंने बताया कि दिमाग इंसान की यादों, सोच और व्यवहार का केंद्र है। इसे ट्रांसप्लांट करने का मतलब है एक इंसान को पूरी तरह दूसरा बना देना। इसलिए मेडिकल साइंस में ये अभी संभव नहीं।
“मैडम को क्या बोलोगे?”
बातचीत में एक स्टूडेंट ने चुटकी लेते हुए पूछा, “सर, अगर दिमाग ट्रांसप्लांट के बाद आपकी मम्मी को अपनी मम्मी और भाई को अपना भाई बोलने लगे, तो मैडम को क्या कहेंगे?” खान सर ने हंसते हुए जवाब दिया, “तुम मेरी मैडम के पास जाकर बोलोगे, ‘नाश्ता दे दीजिए,’ तो वो पूछेंगी, ‘हू आर यू?’ फिर पिटाई पक्की!” ये सुनकर पूरी क्लास हंसी से लोटपोट हो गई। खान सर ने अपने मजेदार अंदाज में सवाल का जवाब देते हुए ये भी साफ किया कि ब्रेन डोनेशन जैसी चीज सिर्फ मजाक में ही अच्छी लगती है।
खान सर का जादू
खान सर की खासियत है कि वो जटिल सवालों को भी मजेदार और आसान तरीके से समझा देते हैं। उनके यूट्यूब चैनल और क्लासरूम वीडियो लाखों स्टूडेंट्स के बीच हिट हैं। चाहे इतिहास हो, भूगोल हो या साइंस, वो हर टॉपिक को कहानी की तरह पेश करते हैं। इस वीडियो में भी उन्होंने ब्रेन डोनेशन जैसे जटिल कॉन्सेप्ट को इतने हल्के-फुल्के अंदाज में समझाया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
वायरल वीडियो का असर
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग खान सर के हाजिरजवाबी और ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं। उनके फैंस कह रहे हैं कि वो न सिर्फ पढ़ाने में माहिर हैं, बल्कि स्टूडेंट्स को हंसाकर सीखने का माहौल भी बनाते हैं। ये वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि खान सर का जादू देशभर में छाया हुआ है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



