Bageshwar Dham में खत्म हुआ VIP और VVIP कल्चर, Dhirendra Shastri ने कह दी ये बड़ी बात मच गया बवंडर!
- Ankit Rawat
- 03 Oct 2025 12:53:20 AM
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान किया है कि अब धाम पर VIP और VVIP मुलाकातें नहीं हो सकेगी. उन्होंने कहा कि गुरु सन्यासी बाबा ने साधना के दौरान आदेश दिया था कि सच्चे भक्तों की आवाज दब रही है इसलिए अब से बिना सिफारिश आए श्रद्धालुओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी.
साधना के अनुभव साझा किए
नवरात्रि की नौ दिवसीय साधना पूरी होने के बाद दशमी के दिन धीरेंद्र शास्त्री केन नदी पहुंचे और व्रत का समापन किया. इस दौरान बनारस से आए आचार्यों ने वेद मंत्रों से साधना पूरी कराई. दिव्य दरबार में धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि साधना के दौरान उन्होंने 11 लाख बार पंचमुखी हनुमान का जाप किया और माता रानी की आराधना कर उसे बागेश्वर बालाजी के चरणों में समर्पित किया.
गुरु की आज्ञा का होगा पालन
बागेश्वर महाराज ने कहा कि गुरु सन्यासी बाबा ने स्पष्ट आदेश दिया है कि VIP और VVIP मुलाकातों की वजह से गरीब, असहाय और दूर-दराज से आने वाले भक्तों की पीड़ा अनसुनी रह जाती है. इसलिए अब प्रोटोकॉल वाले मेहमानों से सीधे मुलाकात नहीं होगी. अगर वो आते भी हैं तो उन्हें अलग समय दिया जाएगा. पहले अवसर गरीब, बीमार और सच्चे श्रद्धालुओं को मिलेगा.
कुटिया में लिया धीरेंद्र शास्त्री ने संकल्प
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि साधना के दौरान कुटिया में उन्होंने प्रण लिया है कि गुरु की आज्ञा अब कभी नहीं टाली जाएगी. उन्होंने साफ किया कि धाम वही जगह है जहां भक्तों का दर्द सुना जाएगा और उनकी अर्जियों का समाधान निकलेगा. शास्त्री ने बताया कि अब पहले की तरह दिव्य दरबार में अर्जियां सुनी जाएंगी और पर्चे बनाए जाएंगे. शाम को मरीजों के दर्शन के समय श्रद्धालुओं को अभिमंत्रित भभूति भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ये क्रम आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा.
हर गुरुवार भक्तों से होगी मुलाकात
महाराज ने बताया कि हर गुरुवार भक्तों से मुलाकात होगी और मंदिर प्रांगण से ही सिद्ध भभूति का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम में अब कोई भी VIP और VVIP सिफारिश नहीं चलेगी यहां सिर्फ सच्चे भक्तों की आवाज सुनी जाएगी. इस फैसले से धाम आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. जहां पहले VIP और VVIP भक्तों की वजह से आम भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ता था. वहीं अब धाम में हर भक्त को समान अवसर मिलेगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



