भारत पहुंचे अमेरिका के नए राजदूत, जयशंकर से मुलाकात में क्या-क्या हुआ?
- Shubhangi Pandey
- 11 Oct 2025 03:59:47 PM
अमेरिका ने सर्जियो गोर को भारत के राजदूत के रूप में नामित करने की स्वीकृति दी है और वो 9 से 14 अक्टूबर तक नई दिल्ली की यात्रा पर हैं। उनके साथ वर्तमान में अमेरिकी सरकारी विभाग के प्रबंधन एवं संसाधन उप‑सचिव माइकल जे. रिगास भी यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा का मकसद है भारत‑अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाना और दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और रणनीतिक मामलों में सहयोग की दिशा तय करना।
जयशंकर से हुई मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को नई दिल्ली में सर्जियो गोर से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बातचीत में भारत‑अमेरिका के संबंधों और उनके वैश्विक महत्व पर चर्चा हुई। जयशंकर ने गोर को उनकी नई ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं और भरोसा जताया कि दोनों देश साझा प्राथमिकताओं पर काम करेंगे।
विदेश सचिव ने भी की मुलाकात
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी गोर से मुलाकात की और कहा कि दोनों ने भारत‑अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी और साझा प्राथमिकताओं पर उपयोगी बातचीत की। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर बताया कि उनकी बातचीत से स्पष्ट हुआ कि दोनों देश वैश्विक चुनौतियों और अवसरों का सामना साथ मिलकर करना चाहते हैं।
पिछली मुलाकात कैसी थी?
जयशंकर और गोर की मुलाकात इस यात्रा से पहले भी हुई थी—जब दोनों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में विचार‑विमर्श किया था। गोर को सीनेट द्वारा भारत राजदूत‑नामित पद की पुष्टि मिली है। उनका चयन ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका और भारत टैरिफ विवादों और अन्य व्यापारिक झटकों से गुजर रहे हैं। गोर ने सीनेट सुनवाई में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत अंतर है और उम्मीद जताई कि व्यापार विवाद जल्द हल हो सकते हैं।
बता दें कि गोर इस यात्रा में भारत की शीर्ष राजनयिक और अधिकारी से मुलाकात करेंगे और नए व्यापार समझौते और रक्षा सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। बाद में वो औपचारिक रूप से अपना परिचय पत्र भी पेश करेंगे और अग्रिम कूटनीतिक कदम उठेंगे। इस मुलाकात से ये संकेत मिलता है कि दोनों देश मौजूदा तनावों के बावजूद अपने रिश्तों को मजबूत करना चाहते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



