Breaking News
Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें

दिल्ली में अफ़ग़ान दूतावास ने महिला पत्रकारों को रोका, भारत सरकार की भूमिका पर मचा बवाल, कानून क्या कहता है?

top-news

नई दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान के दूतावास में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर ज़बरदस्त विवाद खड़ा हो गया है। इस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को शामिल होने से रोक दिया गया, जिसके बाद विपक्ष और मीडिया संस्थाओं ने कड़ी नाराज़गी जताई है।

महिला पत्रकारों को क्यों रोका गया?
शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इसके बाद दिल्ली स्थित अफ़ग़ान दूतावास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस कार्यक्रम में मौजूद कई महिला पत्रकारों ने दावा किया कि उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया गया।

भारत सरकार ने क्या कहा?
विवाद के बाद विदेश मंत्रालय ने तुरंत सफाई दी कि भारत का इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कोई लेना-देना नहीं था। मंत्रालय ने साफ कहा कि यह कार्यक्रम अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री का निजी आयोजन था, और भारत सरकार इसमें शामिल नहीं थी। भाजपा की तरफ से भी कहा गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस दूतावास परिसर में हुई, जो अफ़ग़ान मिशन की ज़िम्मेदारी है और वहां भारत का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं चलता।

विपक्ष का हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला पत्रकारों को बाहर रखना, भारत की हर महिला को ये संदेश देना है कि उनके लिए खड़ा होने वाला कोई नहीं है। राहुल के बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए भारत की छवि खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का इस फैसले से कोई वास्ता नहीं है और आरोप निराधार हैं।

प्रेस संगठनों ने जताई नाराज़गी
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और इंडियन वूमेन प्रेस कॉर्प्स जैसी संस्थाओं ने महिला पत्रकारों को रोके जाने की निंदा की। इन संस्थाओं ने कहा कि वियना कन्वेंशन किसी भी रूप में लिंग आधारित भेदभाव को सही नहीं ठहराता।

वियना कन्वेंशन क्या कहता है?
1961 का वियना कन्वेंशन राजनयिक संबंधों को नियंत्रित करता है। इसका अनुच्छेद 22 कहता है कि किसी भी दूतावास परिसर में मेज़बान देश का कानून प्रवर्तन एजेंसी बिना अनुमति प्रवेश नहीं कर सकती। यानी, अफ़ग़ान दूतावास में भारत के अधिकारियों को दखल देने का हक नहीं है। लेकिन अनुच्छेद 41 ये भी कहता है कि दूतावास को मेज़बान देश के कानूनों और नियमों का सम्मान करना चाहिए। ऐसे में भारत के संविधान में दर्ज लैंगिक समानता के अधिकार का उल्लंघन सवालों के घेरे में है।

क्या दूतावास विदेशी ज़मीन होते हैं?
कानूनन, किसी भी देश का दूतावास उस देश की संपत्ति तो होता है, लेकिन वो उस देश का हिस्सा नहीं माना जाता। दूतावास में स्थानीय कानूनों का सम्मान जरूरी होता है, और किसी भी प्रकार का भेदभाव अंतरराष्ट्रीय संबंधों में विवाद पैदा कर सकता है।

विवाद क्यों बढ़ा?
मामला सिर्फ महिला पत्रकारों को बाहर रखने तक सीमित नहीं है। विपक्ष का कहना है कि जब भारत सरकार कार्यक्रम में शामिल थी, तो उसे इस भेदभाव को रोकना चाहिए था। वहीं सरकार साफ कर चुकी है कि उसका इस आयोजन से कोई संबंध नहीं है।

बता दें कि अफ़ग़ान दूतावास में महिला पत्रकारों को रोके जाने का मामला भारत में एक संवेदनशील बहस का कारण बन गया है। कानूनी रूप से भारत सीधे इस फैसले के लिए ज़िम्मेदार नहीं है, लेकिन संविधानिक मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के बीच संतुलन कैसे बनाया जाए, ये सवाल अभी भी खुला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *