MP में सरकारी अस्पताल का गजब कारनामा, कर डाला ऐसा खेल कि सुनने वालों के खड़े हो जाएंगे रोंगटे!
- Ankit Rawat
- 16 Oct 2025 03:38:38 PM
एक ओर देश में कफ सिरप से बच्चों की मौतों का मामला थमा भी नहीं था कि अब मध्य प्रदेश से ऐसा मामला निकल कर सामने आया है, जिसको सुन कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ये कारनामा मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है।
एंटीबायोटिक दवा में कीड़े
यहां के एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे को दी गई एंटीबायोटिक दवा की बोतल में कथित तौर पर कीड़े पाए जाने की शिकायत सामने आई है। अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिस महिला के बच्चे को ये दवा दी गई थी उसकी शिकायत के बाद ग्वालियर जिले के मुरार कस्बे के सरकारी अस्पताल में एज़िथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक का पूरा स्टॉक सील कर दिया गया है और नमूने जांच के लिए भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। एज़िथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक का ओरल सस्पेंशन आमतौर पर बच्चों को कई तरह के संक्रमणों के लिए दिया जाता है।
जेनेरिक दवा थी एजिथ्रोमाइसीन
अधिकारियों के अनुसार ये दवा जेनेरिक थी और मध्य प्रदेश की एक कंपनी ने इसको बनाया था। औषधि निरीक्षक अनुभूति शर्मा ने बताया कि मोरार के सरकारी अस्पताल में एक महिला ने एज़िथ्रोमाइसिन ओरल सस्पेंशन की एक बोतल में कीड़े होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि महिला जो दवा की बोतल लाई थी वो खुली थी फिर भी मामले की तुरंत जांच की गई है।
दवा का स्टाक किया गया जब्त
अधिकारी ने बताया कि मोरार के अस्पताल में बांटी गई और स्टाक में मौजूद सभी 306 बोतलें वापस मंगवाकर ज़ब्त कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दवा की बोतलों की प्रारंभिक जांच में कीड़ों के कोई लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन जांच ज़रूरी है। शर्मा ने बताया कि कुछ शीशियों को परीक्षण के लिए भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजा गया है। इस दवा का एक नमूना कोलकाता स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला में भी भेजा जाएगा।
पहले भी सामने आया था ऐसा मामला
बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मिलावटी कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से 24 बच्चों की मौत हो गई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में जांच में पाए गए तीन घटिया ओरल कफ सिरप - कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रीलाइफ के खिलाफ चेतावनी भी जारी की है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



