इस दीवाली राजधानी में नहीं छलक पाएंगे जाम, 20 अक्टूबर को शराब की बिक्री पर रोक
- Shubhangi Pandey
- 20 Oct 2025 12:06:29 AM
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने 20 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। आबकारी विभाग ने कहा है कि दिवाली पर किसी भी शराब की दुकान को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फैसला
त्योहार के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। विभाग ने सभी शराब विक्रेताओं को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार ने उल्लंघन करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इस आदेश के तहत सरकारी और निजी लाइसेंस धारकों सहित सभी लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानों और आउटलेट्स पर शराब बेचने पर बैन रहेगा। इसके अलावा होटलों और रेस्टोरेंट्स को भी ग्राहकों को शराब परोसने से रोका जाएगा।
त्यौहार के दौरान शांति बनाए रखने के लिए फैसला
यह फैसला हर साल त्योहारों के दौरान शांत माहौल बनाए रखने के लिए शराब की बिक्री पर बैन के तहत ही लिया गया है। सरकार ने नागरिकों से भी इस नियम का पालन करने को कहा है। दिवाली का त्योहार शनिवार को धनतेरस से शुरू हो गया है और गुरुवार 23 अक्टूबर तक चलेगा।
बढ़ाई गई निगरानी
बाकी दिनों में दुकानें सामान्य रूप से खुली रहेंगी। आबकारी विभाग ने आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि सार्वजनिक जगहों पर या शराब की दुकानों के आसपास शराब पीने पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में शराब पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



