छठ पूजा के लिए रेलवे ने किया इंतजाम, बिहार में यात्रियों की भीड़ को ऐसे करेंगे काबू
- Shubhangi Pandey
- 23 Oct 2025 07:07:40 PM
छठ का त्यौहार नजदीक है और देश के अलग अलग हिस्सों से लोगों का बिहार पहुंचना भी शुरू हो गया है। लेकिन त्यौहार के इस उत्साह के बीच रेलवे की परेशानी बढ़ चुकी है। क्योंकि हर बार स्टेशनों पर इतनी बड़ी भीड़ को संभालना किसी टास्क से कम नहीं है।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर फोकस
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए हाजीपुर मुख्यालय वाले पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन के सभी स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई है।
ईसीआर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा है कि रेलवे की प्राथमिकता यात्रियों के सुगम आगमन और प्रस्थान को सुगम बनाना और किसी भी अप्रिय घटना को रोककर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
तैयारियां लगभग पूरी हुईं
उन्होंने कहा, "इस साल छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या 7,500 से बढ़ाकर 12,000 कर दी गई है। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोगों के छठ मनाने के लिए बिहार आने की उम्मीद है। उनके आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि असली चुनौती तब आएगी जब वो त्योहार के बाद अपने कार्यस्थल पर लौटेंगे।" उन्होंने कहा, "वापसी के लिए समय कम है, लेकिन उसके लिए भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।"
सभी स्टेशनों की होगी निगरानी
सिंह ने कहा कि सभी प्रमुख टर्मिनलों पर होल्डिंग एरिया का निर्माण गुरुवार रात तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद ईसीआर व्यवस्थाओं का ड्रेस रिहर्सल करेगा। उन्होंने कहा, "पाटलिपुत्र रेल परिसर से केंद्रीकृत निगरानी की जाएगी। स्टेशनों पर यातायात की निगरानी के लिए सभी मंडलों के कार्यालयों में इसी तरह की व्यवस्था लागू की गई है।"
विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ी
सिंह ने कहा कि इस साल ज़ोन में विशेष ट्रेनों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है, जिससे लोग दूर-दराज की जगहों तक भी केवल रेलवे के माध्यम से पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा, "अगर बिना आरक्षण वाले लोग बड़ी संख्या में आते हैं, तो प्रमुख टर्मिनलों से कई अघोषित ट्रेनें चलाई जाएंगी।" सिंह ने कहा कि इस साल छठ पूजा के दौरान अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "हमने छठ के दौरान और उसके बाद सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने का दृढ़ संकल्प लिया है। रेलवे कर्मी इस कार्य में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।"
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



